गौरव नगर वार्ड न.10 को पूरी तरीक़े से सेनेटाईज करवाया गया

0
72
अवधनामा(चोपन/सोनभद्र )आदर्श नगर पंचायत चोपन द्वारा वर्तमान में फैली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु सुरक्षा के दृष्टिगत बातो को ध्यान में रखते हुए नगर वासियों के बचाव हेतु नगर के संपूर्ण क्षेत्र की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है नियमित रूप से नालियों की सफाई तथा नालियों में दवाओं का छिड़काव के साथ ही साथ लगातार युद्ध स्तर पर ,सेनेटाईज व फागिंग का कार्य भी कराया जा रहा है इतना ही नहीं नगर वासियों के अधिक बचाव हेतु निकाय द्वारा नियमित रूप से प्रचार-प्रसार भी करवाया जा रहा है अतः आपसे अपेक्षा की जाती है कि अपने मकानों के आसपास साफ सफाई रखें तथा अपने घरों का पूरा कूड़ाकड़कट निकाय द्वारा कूड़ा एकत्रित करने वाली गाड़ी को ही दें खुले में इधर-उधर कुड़ा न फेंके अपने मुहं पर मास्क या गमछा अवश्य लगाये,व सार्वजनिक जगह पर न थूके ,अपने हाथो को लगातार साबुन या सेनेटाईजर से धोयें।यदि किसी व्यक्ति को खुले में कूड़ा फेंकते हुए पाया जाता है तो उसे नगर पालिका एक्ट 1916 के तहत निर्धारित जुर्माना के साथ-साथ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।इसी क्रम मे गौरव नगर वार्ड नं 10 मे भी लगातार सेनेटाईज व फागिंग का काम जोरो पर है जहाँ वार्ड सभासद  मोजिब आलम की मौजूदगी मे वार्ड के गली ,मोहल्ले के साथ ही साथ गुरूद्वारा पब्लिक स्कूल को भी सेनेटाईज करवाया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here