सोनालिका ट्रेक्टर एजेंसी ने की सोने की बरसात

0
269

 

अवधनामा संवाददाता

मौदहा। हमीरपुर। कस्बा मौदहा स्थित श्री राम मशीनरी स्टोर, सोनालिका ट्रेक्टर एजेंसी में जून माह की स्कीम के तहत आज हुए लकी ड्रा में दो लोगों को बीस बीस ग्राम सोना (कीमत लगभग एक लाख रुपये) निकला है। जिससे दोनों ट्रेक्टर खरीददारों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
    कस्बा स्थित श्री राम मशीनरी सोनालिका ट्रेक्टर एजेंसी के प्रोपराइटर रमेश चंद्र गुप्ता व अवनीश गुप्ता ने बताया कि जून माह में ट्रैक्टर की खरीद पर कंपनी द्वारा स्कीम चलाई जा रही थी, जिसका लकी ड्रा आज हुआ है, जिसमें भमई निवासी धर्मेंद्र कुमार प्रजापति व पारा रैपुरा, सुमेरपुर निवासी जयकरण प्रजापति का नाम निकला है, जिन्हें कंपनी की तरफ से बीस बीस ग्राम सोना दिया गया। लकी ड्रा के समय एजेंसी के उदयभान सिंह, धर्मपाल साहू, जुगुल तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। रमेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि आगामी नवरात्रि के पावन त्योहार के उपलक्ष्य में सोनालिका ट्रेक्टर कंपनी भारी उपहार स्कीम लांच करने जा रही है, किसान इसका फायदा उठा सकते हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here