Thursday, September 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeकर्नाटक के रिटायर्ड डिप्टी एसपी का बेटा लिया गया हिरासत में

कर्नाटक के रिटायर्ड डिप्टी एसपी का बेटा लिया गया हिरासत में

बागलकोट।  दिल्ली पुलिस ने संसद में सुरक्षा उल्लंघन के मामले में कर्नाटक के एक युवक साईकृष्ण जगली को हिरासत में लिया है। युवक एक तकनीकी विशेषज्ञ और रिटायर्ड डिप्टी एसपी का बेटा है। युवक को बागलकोट के जिला मुख्यालय शहर के विद्यागिरी स्थित उसके घर से हिरासत में लिया गया है।

जगली, बेंगलुरु की एक एमएनसी कंपनी में काम करता है जो मैसूरु निवासी मनोरंजन डी का दोस्त है। मनोरंजन पिछले हफ्ते लोकसभा कक्ष में घुसकर हमला करने वालों में से एक था। सूत्रों ने बताया कि जगली मनोरंजन के कॉलेज के दिनों में उनकी रूममेट भी था।

साईकृष्ण जगली की बहन स्पंदा ने कहा कि दिल्ली पुलिस की एक टीम आई और उसके भाई को अपने साथ ले गई। उन्होंने कहा कि यह सच है कि दिल्ली पुलिस आई थी और मेरे भाई से पूछताछ की गई। हमने पूछताछ में पूरा सहयोग किया है। स्पंदा ने कहा कि उसके भाई ने “कुछ भी गलत नहीं” किया है।

उन्होंने कहा कि मनोरंजन और साईकृष्ण जगली दोनों रूममेट थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular