धोखाधड़ी कर बेटे ने पिता के कार्ड से 1.45 लाख रुपये निकाले

0
23
पिता के किसान क्रेडिट कार्ड की पहले बेटे ने बढवाई लिमिट फिर निकाले पैसे
महोबा । थाना श्रीनगर के ग्राम ज्योरैया निवासी एक युवक ने अपने पिता की किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवाकर पिता के खाते से 1.45 लाख रुपये निकाल लिए। जानकारी होने पर पीड़ित पिता परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा, और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बड़े बेटे पर किसान क्रेडिट कार्ड के रुपये हड़पने का आरोप लगाया।
ग्राम ज्योरैया निवासी किशोरी लाल ने अपने बड़े बेटे मूलचंद्र को उसके हिस्से की साढे तीन बीघा जमीन दान पत्र में दे दी। जबकि अन्य तीन बेटों को साढे आठ बीघा जमीन का बैनामा दान पत्र के जरिए कर दिया था। मूलचंद्र ने आठ बीघा जमीन पर पिता के नाम बने किसान के्रडिट कार्ड की लिमिट बढवाकर 1.45 लाख रुपये निकाल लिए। जानकारी होने पर पिता ने बेटे से इस बावत पूछताछ की। बड़े बेटे ने कहा कि वह इस पैसे को जमा कर देगा। लकिन पिता के दो दिन बाद भी चेक करने पर कोई पैसा न आने से नाराज होकर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
के्रडिट कार्ड के जरिए पैसा निकाल लेने स ेअब अन्य तीन बेटों के नाम बैनामा करने के बाद भी जमीन बंधक होने से बेटों के नाम भूमि का दाखिल खारिज नही हो पा रहा है। किशोरी लाल के तीनों बेटों ने आरोप लगाया कि बड़े भाई ने जानबूझ कर इस तरह की हरकत की है। जिससे अन्य भाईयों के नाम जमीन न चढ सके। पिता ने धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाले बड़े पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here