अवधनामा(चोपन/सोनभद्र) स्थानीय नगर के ग्राम वासी सेवा आश्रम प्रागंण मे रविवार की शांय अन्तर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर चोपन भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह एटीए के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के पत्रकारों पर पुष्प वर्षा कर व अंगवस्त्र देकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया ।वही भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि पत्रकार हमारे समाज के आईना है जो वैश्विक महामारी मे लगातार कोविड-19 से रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार के साथ ही जान को जोखिम में डालकर खबरो को हमतक पहुचाते है ।वही वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि दुनिया मे पत्रकारिता के जनक नारद मुनि रहे हैं और अगर यह कहे कि पत्रकारिता भारत की ही देन है तो कुछ गलत नही होगा नारद जी द्वारा बड़ी से बड़ी घटनाओं को बड़े ही शालीनता से उजागर किया जाता था। नारद जी उस युग से ही पत्रकारिता की बुनियाद बिछाई थी अन्त मे भाजपा नेता सत्यप्रकाश तिवारी ने कहा कि आज जहाँ पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोविड-19 से जुझ रहा है तो कही न कही हमारा देश भारत भी इसकी जद से दूर नही है ऐसे संकट काल मे सेवा दे रहे सभी देवदूतों की भांति देश की चौथी स्तम्भ मानी जाने वाली मीडिया भी अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन उसी प्रकार अपनी जान की परवाह किये बगैर कर रही है जिस प्रकार स्वास्थ्य कर्मी,पुलिस प्रशासन व अन्य विभाग कर्मयोद्धा के रूप मे सेवा कर रहे है और आज हम अपने पूरे परिवार के साथ घर मे रहते हुए भी देश दुनिया की हर खबर को जान ले रहे है तो इसका पूरा श्रेय मीडिया कर्मियों का ही है जिस प्रकार अपना व अपने परिवार की परवाह किये बगैर ऐसे संकट काल मे पत्रकार हमें हर प्रकार की खबरों को सुलभता से हमतक पहुँचा रहें है तो इन्हें भी संकट के सहायक कहना और इनके सम्मान हेतु यह आयोजन करना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है ।
इस मौके पर मौजूद सभी स्थानीय पत्रकारों का स्वागत व अभिनन्दन कर रहे भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि,मण्डल महामन्त्री विकाश चौबे, महेंद्र केशरी ,अमित अग्रवाल,धर्मेश जैन,सोनी रावत, कामेश्वर विश्वकर्मा, रामकुमार मोदनवाल, अजित पाण्डा इत्यादि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Also read