कैबिनेट मंत्री ने शहर पश्चिमी के भाजपा कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया

0
80

किसी भी कोटेदार या अधिकारी की कोई मनमानी नहीं चलेगी-सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज ।उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने विधानसभा शहर पश्चिमी के मंडल अध्यक्षों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं से वैश्विक कोरोना महामारी के दौर में ऑडियो ब्रिज के माध्यम से चौथी बार संवाद किया।
प्रयागराज में बढ़ते कोरोना संक्रमण महामारी में विधानसभा शहर पश्चिमी लूकरगंज क्षेत्र में पहली कोरोना संक्रमण मृत्यु पर चिन्ता व्यक्त किया।शोक संवेदना व्यक्त के उपरांत मंडल अध्यक्षों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए सचेत किया कि बहुत ज्यादा निकलना ठीक नहीं है।सुरक्षित रह कर सरकार व डाक्टरों द्वारा बनाएं गए मानकों के अनुरूप ही हेल्पलाइन के जरिए अत्यधिक आवश्यकता वाले व्यक्तियों तक राशन खाद्य सामग्री पहुँचाये या निर्धारित केंद्र में आकर सूखा खाद्य सामग्री ले सकते है।सभी ने सरकार द्वारा किए जा रहे राहत सहायता और राशन कार्ड धारकों को राशन वितरण की प्रशंसा किया।परंतु कुछ कोटेदारों द्वारा राशन वितरण न करने,घटतौली तथा हीलाहवाली को लेकर चिंता व्यक्त किया।मंडल अध्यक्षों ने गरीब व जरूरतमंद को राशन कार्ड न बनने पर असंतोष जाहिर किया।शहर पश्चिमी के प्रभावशाली कोटेदारों का नाम लिए जाने और सरकार को बदनाम करने की साजिश पर मा0 मंत्री ने कहा मा0 योगी जी का सख्त निर्देश है मेरे विधानसभा में किसी भी अधिकारी या कोटेदार की कोई मनमानी नहीं चलेगी,लापरवाही बर्दाश्त नहीं होंगे।उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि राशन न मिलने वालों लोगों तथा प्रभावशाली कोटेदारों की सूची बनाकर मंत्री,डीएम और यूपी सरकार को भेजें।एक्शन होगा जरूरत पड़ी तो दंडात्मक कार्यवाही होंगे।जनता के कार्यो में लापरवाही बरतने वालों में कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।
अधिवक्ता पवन श्रीवास्तव ने हाईकोर्ट खुलने पर सोशल डिस्टेंसिग न होने पर कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका व्यक्त किया तो कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सीएसआर फंड से सैनिटाइजर उपलब्ध कराएंगे।
इस मौके पर संजय कुशवाहा, दीनानाथ कुशवाहा, ज्ञान बाबू केसरवानी,गौरव गुप्ता,कौशकी सिंह पटेल, कमलेश कुमार,प्रेम नारायण केसरवानी,अनिल सिंह,धनंजय सिंह पटेल,पवन श्रीवास्तव,राम लोचन साहू,राजू राय,अजय राय,संजय श्रीवास्तव,अनुज कुमार, मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगभग एक घण्टे के ऑडियो ब्रिज चर्चा में भाग लिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here