नर सेवा ही नारायण सेवा है कार्यक्रम के तहत आज 51 गरीब परिवारों को राशन किट दिया गया।

0
74
अवधनामा(चोपन /सोनभद्र)जहां एक तरफ पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं
दूसरी तरफ पूरे भारत देश में इस महामारी से बचाव के लिए लॉक डाउन को 3 मई तक बड़ा दिया गया है जिसके कारण जो जहाँ है वही रह गया है लाकडाउन के कारण गरीब तबके के लोगों एवं मजदूर परिवारों पर पहाड़ टूट पड़ा है ऐसी स्थिति में शासन स्तर से लगायत सामाजिक संगठनों ने पूरी तरह से लोगों की सेवा में ताकत झोंक दी है जिससे कि किसी भी दशा में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहने पाये इसी को देखते हुए संकट की घड़ी मे जरूरत मंदो हेतु प्रदीप अग्रवाल के परिजनों की तरफ से 51पैकेट राशन कीट चोपन मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह एटीए को सौपा गया जहाँ मण्डल क्षेत्र मे जरूरत मंद लोगों को मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह एटीए ने नर सेवा ही नारायण सेवा है कार्यक्रम के तहत चोपन बैरियर सहित थाना क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों के 51 परिवारों को राशन किट मुहैया कराया और साथ में गरीबों को भोजन कराया और यह सेवा आगे 3 मई तक जारी रहेगा वही भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि हम लोगों का यह दायित्व है कि हम सभी लोग अपने आसपास यह जरूर प्रयास करे कि कोई व्यक्ति भूखा न सोए अगर हम सभी अपने आसपास की मदद कर देगें तो हमारे क्षेत्र मे कोई भी गरीब, असहाय, बिना  खाए नही सोयेगा जिस प्रकार की वर्तमान स्थिति चल रही है जिसमे कोविड-19वैश्विक महामारी है इसमे हम सब को मिलकर लड़ाई लड़नी है और सोशल डिसटेंसिग का ख्याल रखना है ।नर सेवा नारायण सेवा मे आज प्रदीप अग्रवाल, पवन अग्रवाल,आनन्द अग्रवाल ,रामकुमार मोदनवाल, अजीत पाण्डा व अन्य लोगों ने अपनी सहभागिता प्रदान किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here