सोमानी सेरेमिक्स ने लॉन्च किया ‘सोमानी मैक्स’ कवरस्टोन 15

0
386

सोमानी सेरेमिक्स ने लॉन्च किया ‘सोमानी मैक्स’ कवरस्टोन 15

लखनऊ, सेरेमिक टाइल्स एवं इनसे जुड़े प्रोडक्ट्स में ग्लोबल लीडर सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड ने अपने नए ब्राण्ड ‘सोमानी मैक्स’ के तहत लक्ज़री स्लैब्स के 15एमएम कलेक्शन, कवरस्टोन 15 का लॉन्च किया। कवरस्टोन 15 सोमानी की एफसीएस (फ्रिटेज कॉम्पैक्ट स्लैब) टेक्नोलॉजी से पावर्ड है, जो स्लैब को उंचे तापमान पर विशेष प्रक्रिया के माध्यम से बनाकर शानदार सरफेस प्रॉपर्टीज़ प्रदान करती है। जिससे सरफेस घनी, मजबूत, नोन-पोरस और टिकाऊ हो जाती हैं। साथ ही यह टेक्नोलॉजी सरफेस को आग, कैमिकल, धब्बे एवं खंरोच रोधी बनाती है। इस अवसर पर श्री अभिषेक सोमानी, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम एफसीएस टेकनोलॉजी से युक्त आधुनिक कवरस्टोन 15 रेंज लेकर आए हैं, भारत में पहली बार इस रेंज को इतने आकर्षक साइज़ एवं अभूतपूर्व फिनिश में पेश किया गया है। यह रेंज ग्राउट लाइन्स को कम करके इन्हें किचन टॉप, काउंटरटॉप, सीढ़ियों, फर्श, वॉल क्लैडिंग, फर्नीचर एलीमेन्ट्स, विंडो एवं लिफ्ट की छत के लिए अनुकूल बनाती है। पॉलिश्ड मार्बल हो या वुडन सरफेस या प्राकृतिक पत्थर, ‘सोमानी मैक्स’ असीमित रचनात्मकता के साथ अपने उपभोक्ताओं को हर दायरे से आगे जाकर सोचने के लिए प्रेरित करता है।’’

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here