थाना तालबेहट पूराकलां में हुआ समाधान दिवस का आयोजन

0
83

Solution Day was organized in Thana Talbehat Poorkalan

अवधनामा संवाददाता

डीएम-एसपी ने सुनी समस्यायें

ललितपुर (Lalitpur)। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार व पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक की संयुक्त मौजूदगी में थाना तालबेहट व थाना पूराकलां में थाना दिवस/समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनता की समस्याओं को सुनकर उनके तत्काल निस्तारण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। थाना तालबेहट में कुल 06 प्रार्थना पत्र आए इसमें मौके पर दो का निस्तारण किया गया, एक राजस्व व एक पुलिस विभाग से संबंधित था। तो वहीं 03 राजस्व 03 पुलिस विभाग से संबंधित थे। मौके पर दो का निस्तारण कराया गया। थाना पूराकलां में कुल 5 प्रार्थना पत्र आए तीन राजस्व से व दो पुलिस विभाग से संबंधित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here