Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshDevariyaकोरोना जैसे अदृश्य दुश्मन को हराना है तो एकजुटता जरूरी

कोरोना जैसे अदृश्य दुश्मन को हराना है तो एकजुटता जरूरी

  • दिल्ली से प्राइवेट बसों से आने वाले यात्रियों की कोई टेस्ट नहीं हो रहा है
Solidarity is necessary to defeat an invisible enemy like Corona
सुधीर पाण्डेय (अवधनामा संवाददाता)
देवरिया। (Devariya) कोविड-19 वैश्विक महामारी ने जब 2020 में भारत में अपना पैर पसारना प्रारम्भ कर दिया था, तो पूरा देश इसे लड़ने और उसको हराने के लिए एक साथ खड़ा हुआ था। 2021 में फिर से कोरोना ने अपनी पूरी ताकत के साथ हमारे देशवासियों को अपनी जद में लेना चाहता है। जिसके चलते देश के कई राज्यों की स्थिति बहुत गम्भीर बन गई हैं, कई प्रदेशों में पूर्ण लॉकडाउन तो, कहीं पर नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। ये स्थिति सबकी लापरवाही का नतीजा है। सभी लोगों ने कोरोना संक्रमण को मज़ाक बना दिया था।
आपको बताते चलें कि दिल्ली से प्राइवेट बसें आ रही है, आने वाले यात्रियों की कोई जांच पड़ताल नहीं हो रहा है। ज़िला प्रशासन को शायद ये नहीं मालूम है कि जनपद में दिल्ली से आने वाली बसें किन जगहों पर रुकती है, शायद यहीं कारण हो सकता है। जबकि बस चालक बॉबी ने बताया कि आने वाले यात्रियों की दिल्ली में कोई टेस्ट नहीं हो रहा है, शाम को 8 बजे से चलकर 11 बजे शहर में आ जाती हैं।
जबकि लगातार चेतावनी के बावजूद कोरोना हम सभी के लिए मज़ाक और घोर लापरवाही का विषय बना रहा। नेता, प्रशासनिक अधिकारी और आम जनता भी इस महामारी फैलाने में दोषी है। याद होगा जब देश में कोरोना 2020 में अपना पाव पसारना प्रारम्भ किया तो पूरा देश इसे हराने के लिए खड़ा हो गया था। प्रधानमंत्री के निर्देश के अनुसार थाली और ताली की गड़गड़ाहट से कोरोना को शांत किया गया था। शहरों तथा ग्राम पंचायतों में साफ सफाई, गली मोहल्लों को सेनेटाइज करना प्रारम्भ हो गया था। आज हमारे देश को कोरोना ने बहुत गम्भीर स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया गया है और हम सभी महानुभाव चुप बैठे हुए है। लगातार मौतों का सिलसिला जारी है, लेकिन अभी भी लोग इसको गंभीरता से नहीं ले रहे है, सब कुछ सरकार के भरोसे नहीं होगा। कोरोना वायरस को हराने के लिए जंग छेड़ना होगा। हर कोई इस जंग में अपनी भरपूर जिम्मेदारी निभाये तभी इस महामारी को हराया जा सकता है।
प्रशासनिक अधिकारी भी अब पूरी जिम्मेदारी के साथ इस जंग में उतर जाए और गली, मोहल्लों को सेनेटाइज कराए साथ ही कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराए। देश मे कोरोना संक्रमण की सुनामी आ गई है। अपने आपको लॉक डाउन में कर लें और सुरक्षित रहे। जान है तो जहांन है। विकास तभी होगा जब हम और आप इस धरती पर रहेंगे। एक लापरवाही पूरे परिवार को गम्भीर मुसीबत में पहुँचा देगा। ये एक “अदृश्य दुश्मन हैं ” जो भारत पर कहर बरपा रहा है। इस संकट की घड़ी में हम सभी को “कोरोना गाइड लाइन” का पालन करना हैं, साथ ही साथ हम सभी को अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल कर इस  “अदृश्य दुश्मन ” को हराना होगा।
कोविड-19 के निर्देशों का पालन करें: डीएम
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कोविड-19 के संबंध में निर्देशों का पालन कराये जाने का निर्देश दिया है। कन्टेनमेन्ट जोन की निगरानी व सावधानियां अनिवार्य रुप से सुनिश्चित कराया जाये। इसके लिये उन्होने आवश्यक निर्देश भी दिए हैं।
कोविड-19 के लिए निर्धारित प्रोटोकाल तथा अपेक्षित सावधानियां बरतने के साथ कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर कार्यक्रमों के लिये बन्द स्थान व कमरे की निर्धारित क्षमता का 50 प्रतिशत किन्तु एक समय में अधिकतम 50 व्यक्तियों तक ही फेसमास्क, सोशल डिस्टेसिंग, थर्मल स्कैनिंग व सैनिटाईजर व हैण्डवाश की उपलब्धता की अनिवार्यता होगी। खुले स्थान पर ऐसे स्थानो के क्षेत्रफल की 50 प्रतिशत से कम क्षमता तक किन्तु एक समय में अधिकतम 100 व्यक्तियों तक ही प्रोटोकाल के पालन के साथ उपस्थित रह सकेगें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी कन्टेनमेन्ट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित हो। मास्क का उपयोग, इसका कडाई से पालन सुनिश्चित कराया जाये तथा सभी पुलिस कर्मी भी मास्क एवं हैण्ड ग्लब्स का अनिवार्य रुप से प्रयोग करेगें। जनपद में स्थापित पब्लिक एड्रेस सिस्टम को क्रियाशील बनाये रखते तथा कोविड-19 से बचाव एवं जागरुकता के संबंध में प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। रेलवे स्टेशनो पर कोविड-19 के संक्रमण से नियंत्रण के लिए आने वाले समस्त यात्रियों की स्क्रीनिंग, एन्टीजेन टेस्ट एवं आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाये। चीनी मिल द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में फायर टैंकर/फागिंग मशीन से सैनिटाईजेशन एवं फागिंग की कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने इस आदेश का पालन सभी संबंधित अधिकारियों व जुडे विभागो को किये जाने का निर्देश दिया है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही व शिथिलता के लिये आगाह भी किया है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular