अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। सीएचसी सैंटर पर आज टोटल डायग्नोसिस कार्यालय का सैनिकों द्वारा उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सैंटर संचालक ने कहा कि सैन्य कर्मियों को हर तरह की जांच में निशुल्क सुविधा मुहैया करायी जायेगी।
नवाबगंज चौक स्थित सीएचसी सैंटर पर आज टोटल डायग्नोसिस कार्यालय पहुंचे सैनिकों का सैंटर के कर्मचारियों ने फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर सैनिकांे ने रिबन काटकर सैंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने सभी लोगांे को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने को प्रेरित किया। टोटल डायग्नोसिस सेंटर के डायरेक्टर विकास शर्मा ने बताया कि उनके सैंटर द्वारा स्कीम निकाली गयी है कि यदि कोई भी सैनिक अपना टोटल डायग्नोसिस करवाने आएगा, तो उसको केवल कार्ड दिखाने मात्र से निशुल्क बॉडी चेकअप किया जाएगा, जिससे कि वह अपना इलाज ठीक प्रकार से करा सकें। उनका कहना था कि सैनिक 24 घंटे हमारी सुरक्षा में देश की सीमा पर तैनात रहते हैं और हर मुसीबत से लड़कर हमें बचाते हैं, ऐसे ही सैनिकों को हम दिल से सलूट करते हैं और आगे भी हम सैनिकों का इसी प्रकार सम्मान करते रहेंगे।