मेजा के 9  विद्यालयों में सौर्य ऊर्जा संचालित पेयजल प्रणाली जल्द

0
77

Solar powered drinking water system in 9 schools of Meja soon

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज (Prayagraj) : जल-ज्योति मिशन के अंतर्गत मेजा ऊर्जा निगम द्वारा अपने प्रभावित 09 ग्रामों के सरकारी विद्यालयों में सौर ऊर्जा संचालित पेयजल प्रणाली स्थापित की जा रही है। हाल ही में माननीय  राजमणि कोल, विधायक (कोरांव) द्वारा कोहड़ार ग्राम सभा स्थित प्राथमिक विद्यालय #01 एवं #02 में  पेयजल प्रणाली का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर अपने संदेश में  राकेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एम॰यू॰एन॰पी॰एल॰) ने कहा कि ऊर्जा निगम द्वारा अपने प्रभावित ग्रामों के छात्रों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह पहल की गयी है। माननीय विधायक महोदय ने अपने परिक्षेत्र के सामुदायिक विकास के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों हेतु मेजा ऊर्जा निगम की सराहना की। कार्यक्रम के अवसर पर  आर॰के॰ कनोजिया, मुख्य महाप्रबंधक (टी॰एस॰),  प्रवीण गर्ग, अपर महाप्रबंधक (मा॰ सं॰),  चंद्रपाल सिंह निरंजन, उप महाप्रबंधक (आर॰ एंड आर॰) सहित परियोजना के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here