अवधनामा संवाददाता
दुर्घटनाओं में कमी लाने विद्यालय यान समिति की बैठक सम्पन्न
ललितपुर। जनपद में घटित दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के सम्बन्ध में कलैक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विद्यालय यान समिति, सड़क सुरक्षा समिति एवं 23 जनवरी 2024 को मानव श्रृंखला के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक की गयी। जिसमें अध्यक्ष द्वारा एन.एच.ए.आई. को मार्गो पर सोलर ब्लिंकर लगवाने हेतु निर्देशित किया एवं जिला विद्यालय निरीक्षक व सहायक जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी को जनपद में संचालित स्कूली वाहनों की समय से फिटनेस कराने हेतु एवं 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों को वाहन न चलाने हेतु निर्देशित किया गया। चिकित्सा विभाग को गुड सेमेरिटन योजना के प्रोत्साहन हेतु निर्देशित किया गया। मो0 कय्यूम सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सह सचिव जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति द्वारा पिछली बैठक की विभागवार अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गयी। अध्यक्ष द्वारा उक्त बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, यातायात निरीक्षक, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, नगर पालिका अध्यक्ष, एन.एच.ए.आई. प्रबंधक, एवं अन्य उक्त बैठक में उपस्थित रहे।