अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ.चंद्रमोहन ने कहा कि अमृत वाटिका के निर्माण के लिए प्रत्येक घर से मिट्टी एकत्र की जाएगी। उन्होने कहा कि 8 से 13 सितंबर तक प्रत्येक वार्ड व गांव में मिट्टी संग्रह अभियान चलाया जाएगा।
आज भाजपा कार्यालय पर बैठक को संबोधित करते हुए डॉ चंद्रमोहन ने कहा कि देश के जाबांज वीरो के शौर्य और बलिदान को समर्पित मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान भारत की मिट्टी और वीरता का जश्न मनाने का एक विचार है।
आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र से हर घर से मिट्टी का व शहरी क्षेत्र के घर से चावल संग्रह किया जाएगा। इस मिट्टी को क्लश में भरकर दिल्ली भेजा जाएगा जिससे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के समीप अमृत वाटिका बनाई जाएगी जो कि एक भारत श्रेष्ठ भारत का भव्य प्रतीक बनेगी।
उन्होने कहा कि 8 से 13 सितंबर तक प्रत्येक वार्ड व गांव में मिट्टी संग्रह अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक गांव में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाई जाएगी। सभी वार्डाे में हर घर से एक मुट्ठी मिट्टी एकत्र की जाएगी और पंच प्रण की प्रतिज्ञा सभी को दिलाई जाएगी। इसी प्रकार प्रत्येक घर से एक चुटकी चावल संग्रह कर उसको क्लश में भर कर अमृत वाटिका निर्माण के लिए भेजा जाएगा। अभियान के अंतर्गत देश के लिए शहीद हुए जवानों के परिवारों को सम्मानित कर वीर शहीदों को नमन किया जाएगा।
डॉ चंद्रमोहन ने कहा देश के वीरो और उनके बलिदान को नमन करने के इस क्रम में जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक घर से मिट्टी व चावल संग्रह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक घर पहुंचे व सभी की सहभगिता सुनिश्चित करें। बैठक मे प्रमुख रूप से नगर विधायक राजीव गुम्बर, महापौर डॉ अजय कुमार सिंह, पूर्व महापौर संजीव वालिया, पूर्व महानगर अध्यक्ष हेमंत अरोड़ा, पार्षद दल नेता संजय गर्ग, शीतल विश्नोई, विपिन कुमार, नीरज गुप्ता, संदीप रावत, गौरव गर्ग, योगेश कुमार, नरेश धनकर, साहब सिंह पुंडीर, नीरज शर्मा, संजय लाला, विनीत गुप्ता, राजिंदर सिंह कोहली, दीपक रहेजा, वर्षा चोपड़ा, प्रदीप शर्मा सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने की व संचालन अभियान संयोजक किशोर शर्मा ने किया।