शहीद वीर अब्दुल हमीद कप पर सोहसा का कब्जा

0
135
लक्ष्मीपुर में तीन दिवसीय वीर अब्दुल हमीद कप (दुग्गी) प्रतियोगिता का समापन
कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में चल रहे रात्रिकालीन तीन दिवसीय शहीद वीर अब्दुल हमीद दुग्गी क्रिकेट कप प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सोहसा की टीम ने सेमरी (देवरिया) को हराकर कप पर कब्जा जमा लिया।
बता दें कि फाइनल मैच में सोहसा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी सेमरी देवरिया की टीम ने निर्धारित चार ओभरो में 18 रन का लक्ष्य दिया। जवाबी कार्यवाई में उतरी सोहसा की टीम ने मात्र तीन ओभरो में 19 रन बनाकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और नौ विकेट से फाइनल मैच जीत शहीद वीर अब्दुल हमीद क्रिकेट कप पर कब्जा जमा लिया। समापन मैच का शुभारम्भ ग्राम प्रधान व मैच के संरक्षक अकमल हुसैन ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
विजेता व उप विजेता टीम में पुरस्कार वितरण के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मैच का संरक्षक व ग्राम प्रधान अकमल हुसैन ने कहा कि खेल कोई हो खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल में ईमानदारी होनी चाहिए, खेल से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है। जीत से खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए, आप सभी लोगों के प्रति मेरी शुभकामनाएं है। प्रतियोगिता का अध्यक्षता इंतहारुल हक, जुबैर, शादाब, जमीरूद्दीन कर रहे थे। आयोजक टीम द्वारा फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच विजेता टीम सोहसा के शिवम को, मैन ऑफ द सीरीज सिद्दीकी टेलीकॉम टीम के सर्वाधिक रन बनाने वाले आफताब आलम 48 रन व बेस्ट प्लेयर सेमरी के सुहैल को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार दिया गया। फाइनल मैच के निर्णायक सतेंद्र प्रसाद व चुन्नू रहे जबकि रनों की गणना जफीर अहमद, शकील अहमद तथा कमेंटेटर की भूमिका आदिल अनवर, सनुल्लाह ने  निभाया।
इस मौके पर इस्तेयाक अहमद खान, आबिद शेख, प्रधान प्रतिनिधि डॉ0 जमीरूद्दीन, अब्दुल रहमान, नुरुल हक, हाफिज शमशाद, समीर, इसहाक, अजीम कौसर, नजीर अहमद, इम्तेयाज सहित आयोजक टीम के साथ ग्रामवासी मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here