अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । युवा कल्याण विभाग द्वारा जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में संचालित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत दो दिवसीय जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण मिनी स्टेडियम बैसिंह पूराबाजार अयोध्या में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के प्रभारी अरविन्द कुमार बाजपेयी ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेद प्रकाश गुप्ता विधायक सदर एवं विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू जिला उपाध्यक्ष भाजपा रहे। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बॉलीबाल कब्बडी कुश्ती एवं ऐथलेटिक्स(बालक एवं बालिका वर्ग में सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर स्तर पर) की विधाओं में विकास खण्ड स्तर पर आयोजित खेलों में विजेता बच्चों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में मसौधा की टीम ने कबड्डी जूनियर में सोहावल की टीम ने व कबड्डी जूनियर बालिका वर्ग में सोहावल एवं बॉलीबॉल बालक वर्ग सीनियर में अमानीगंज की टीम ने बाज़ी मारी। साथ ही ऐथलेटिक्स की विभिन्न विधाओं में दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक का आयोजन किया गया। 100 मी दौड़ सीनियर वर्ग में राहुल निषाद एवं अवंतिका यादव, 200 मी शुभम यादव अवंतिका 800 मी आयुष और नीलाक्षी लांग जम्प एवं गोला फेंक में सेजल नीलाक्षी साक्षी अंशुल अंश एवं श्री चंद्र ने अलग-अलग वर्गों में बाज़ी मारी। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र, मेडल एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया। साथ ही उनके जोश और खेल के प्रति समर्पण भावना की प्रसंशा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण एवं प्राविद अधिकारी मयंक पटेल, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोहर उपाध्याय, राहुल पाठक,अमन वर्मा एवं व्यायाम प्रशिक्षिका अनीता श्रीवास्तव, उमानाथ शुक्ला प्रधानाचार्य एवं प्रांतीय रक्षक दल के जवान महेंद्र, अमरेंद्र, राकेश, श्याम सुन्दर, ओमकार, राजेश मौर्या, सीमा एवं भाग्यवती सहायतार्थ उपस्थित रहे।