अवधनामा संवाददाता
सुल्तानपुर। गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्टीय सेवा योजना की समस्त इकाइयों का सप्त दिवसीय विशेष शिविर जो दूबेपुर स्थित गनपत सहाय पी. जी. कालेज कृषि विज्ञान प्रायोगिक प्रछेत्र आरडी मे विगत १३ मार्च को प्रारंभ हुआ था । चतुर्थ दिवस १६ मार्च को मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अंग्रेज सिंह “राणा” ने कहा की जो भी अपनी शिक्षा से सीखा है उससे जनमानस को जागरूक करना है। उस चुनौती को हम कितना स्वीकार किये, इसका आकलन करने का समय आ गया है। चयनित ग्राम कितना जागरूक हुआ यही आपकी कसौटी है समाज आशा भरी नजर से आज युवा की तरफ देख रहा है ।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्राचार्य डॉ ए. के. मिश्रा ने कहा कि बच्चे ही हमारी पूंजी हैं राष्ट्र का निर्माण युवा के ऊपर है – हम सुधरेंगे युग सुधरेगा। कार्यक्रमाधिकारी डॉ. सहनवाज आलम ,डॉ. दीपा सिंह ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रमाधिकारी डॉ.विनय कुमार मिश्र ने किया कार्यक्रम में शिविरार्थी ऋषभ सक्सेना, श्वेत मणि मिश्रा,खुशी दूबे,शिवानी गुप्ता,शिवांश मिश्रा,दीपेंद्र प्रताप सिंह, स्वाति उपाध्याय,नेहा वर्मा, मंतशा,मुस्कान दूबे,आस्था सिंह की प्रस्तुति सराहनीय रही।