सोसायटी ने सफल प्रशिक्षणार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

0
91

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। हायर एजुकेशन डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा आयोजित उद्यमिता विकास प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण पाने वाले सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
ग्राम पुवांरका स्थित सोसायटी कार्यालय पर उद्यमिता विकास प्रशिक्षण केंद्र में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संपर्क प्रमुख ठा.सूर्यकांत सिंह व संस्था के वरिष्ठ सदस्य राजीव अग्रवाल ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में अखिलेश मित्तल, श्रीमती प्रवीण मोंगा, प्राणनाथ पपनेजा, रंजन गुप्ता, कॉरपोरेट ट्रेनर उदय बनर्जी उपस्थित रहे। इस दौरान मां सरस्वती के पूजन पश्चात हायर एजुकेशन डेवलपमेंट सोसाइटी ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण अंचलों में चलाए जा रहे विभिन्न परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों को विस्तार से बताया। सभी अतिथियों ने प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया स्किल इंडिया एवं आत्मनिर्भर जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की। हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संपर्क प्रमुख ठाकुर सूर्यकांत ने आज के युग में कंप्यूटर की अनिवार्यता के विषय में बताते हुए अपने अनुभव प्रशिक्षणार्थियों के समक्ष साझा किए। उन्होंने संस्था के द्वारा नवयुवको को तकनीकी शिक्षा के माध्यम से विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयासों को सराहा। मुख्य प्रशिक्षक श्रीमती अदिति ने केंद्र में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के विषय मे बताया और प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का सहयोग किया। सफल प्रशिक्षणार्थियों ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष प्रमेन्द्र बंसल, श्रीमती पायल गुप्ता, प्रशिक्षक अपूर्व, संजय एवं सरिता का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here