समाजवादी पुरोधा स्व. रविन्द्र नाथ को दी श्रद्धांजलि

0
123
Socialist leader Tribute paid to Rabindra Nath
अवधनामा संवाददाता
अयोध्या(Ayodhya)। समाजवादी पुरोधा एवं पूर्व मंत्री रविंद्र नाथ तिवारी जी ने साहस   दृढ़ता के साथ समाजवादी समाज के निर्माण के लिए आजीवन संघर्ष अपने चंद साथियों के साथ किया। वह अद्वितीय और हम सबके लिए आज भी प्रेरणा का स्रोत है, उक्त विचार समाजवादी विचार मंच एवं सजपा चंद्रशेखर के संयुक्त तत्वावधान में उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहि। उन्होंने 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सांप्रदायिक जनविरोधी सत्तासीन शक्तियों को परास्त करना अतिआवश्यक है। यहीं स्वर्गीय रविंद्र नाथ तिवारी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार केपी सिंह ने स्वर्गीय तिवारी जी को स्मरण करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके अन्याय अत्याचार व भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्षों को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश यादव ने स्वर्गीय तिवारी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज हमें तिवारी जी से प्रेरणा लेकर वर्तमान परिस्थिति में जनता के साथ मिलकर सांप्रदायिकता और पूंजीवाद की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए एकजुट होने की जरूरत है। संगोष्ठी में शारीरिक दूरी और आवश्यक सावधानी के साथ सभी लोगों ने स्वर्गीय  तिवारी जी के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनसे प्रेरणा लेने की बात कही कार्यक्रम में जितेंद्र गौड़, मुन्ना भाई, ब्रिजकुमार अग्रवाल ने भी भाग लिया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here