Wednesday, August 27, 2025
spot_img
HomeItawaसमाजसेवियों ने जनहित में किया स्वैच्छिक रक्तदान

समाजसेवियों ने जनहित में किया स्वैच्छिक रक्तदान

अवधनामा संवाददाता

इटावा। भारत विकास परिषद तुलसी द्वारा सेवा प्रकल्प के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन डॉ गीता श्रीवास्तव एवं डॉ अनुराग श्रीवास्तव की संयोजन में संपन्न हुआ।इस अवसर पर नगर के समाजसेवियों द्वारा जनहित में स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।तुलसी शाखा के अध्यक्ष डॉ कैलाश ने सर्वप्रथम रक्तदान करते हुए अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया।उन्होंने रक्तदान करने से पूर्व कहा कि हम सभी जानते है कि हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से चार लोगो की जान बचाई जा सकती है इसीलिए रक्तदान को महादान कहा गया है।रक्तदान देकर आप लोगों की जान तो बचाते ही है साथ ही स्वयं को दर्जनों बीमारियों से कुछ हद तक मुक्ति भी पा लेते है।संयोजक डॉ गीता श्रीवास्तव ने कहा कि शिविर में 20 यूनिट रक्तदान किया गया।डॉ अनुराग ने बताया कि इस रक्तदान के अनेकों लाभ हैं जिन्हें देखते हुए परिषद ने इस शिविर का आयोजन किया है।उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की संभावना में कमी,हृदयाघात की बीमारी की संभावना कमी,रक्त में जमा अन्य विजातीय द्रव्य से मुक्ति,नए खून का शरीर में प्रवाह होना,दिन भर थोड़े श्रम से ही आने वाली कमजोरी से निजात भी मिलती हैं इसीलिए रक्तदान को महादान और जीवन दान कहा गया है।इस शिविर को आयोजित किए जाने में रीज़न 2 के सेवा सचिव विवेक कुलश्रेष्ठ,पांचाल प्रांत के महासचिव संजय मिश्रा,सहित अन्य सेवा धारियों का सराहनीय सहयोग रहा।डॉ अनुराग ने कहा कि लोगों में यह भ्रांति है कि हम रक्तदान के योग्य नहीं है।प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम साल में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए।रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी महसूस नहीं होती दो तीन दिन में ही फिर से नए शैल विकसित हो जाते हैं।इस अवसर पर अंजू चौधरी,मंजू सिंह,अवधेश कुमार,कुलदीप अवस्थी,अत्रि दीक्षित,संजय मिश्रा एवं विवेक कुलश्रेष्ठ ने रक्तदान किया।डॉक्टर शैलेंद्र एवं उनकी पूरी टीम ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular