Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiठंड से बचने के लिया समाजसेवी उस्मान की पत्नी ने गरीबो को...

ठंड से बचने के लिया समाजसेवी उस्मान की पत्नी ने गरीबो को बाटे कम्बल

बाराबंकी। गरीबो व मजलूमो की मदद करने से अल्लाह खुश होता है और दिल को सुकून मिलता है। थाना सफदरगंज क्षेत्र के बनका हाउस मे कम्बल वितरण के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी गरीबो के मसीहा कहे जाने वाले उस्मान सिद्दीकी उर्फ़ मुन्ना ने कहा। उन्होंने आगे कहा की भीषण ठंड और गलन पड़ने से लोग अपने घरों मे रहने को मजबूर हो रहे है और ठंड की मार सबसे ज्यादा गरीबो पर पड़ रही है। कम्बल वितरण मे समाजसेवी उस्मान सिद्दीकी धर्मपत्नी शबाना परवीन सिद्दीकी ने कर्यक्रम मे आये हिन्दू मुस्लिम गरीब महिलाओ को गर्म शाल और बच्चो को गर्म कपडे दिए और बुजुर्गो को कम्बल दिया।

कम्बल पाकर गरीबो के चेहरे पर खुशियाँ देखी गई और दुआ दी। श्रीमति सिद्दीकी ने कम्बल वितरण के दौरान लोगो को सम्बोधित करते हुवे कहा की इस तरह के कार्यक्रम आगे भी होना चाहिये इससे गरीबो की परेशानी से निजात मिल सके। बताते चले की समाजसेवी उस्मान सिद्दीकी द्वारा इस तरह के कार्यक्रम हर साल किया जाता है। कोरोना काल मे भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कई घरों मे राशन जैसी जरुरत सामान पहुंचना का काम किया है।

कार्यालय के मुख्यतिथि केसरवा सादात के प्रधानपति फ़िरोज़ ज़ैदी ने लोगो को कम्बल वितरण किया। उन्होंने कहा की नेक काम करने से ऊपर वाला खुश होता है और गरीबो के आँखों से निकलने वाले आँसू पोंछने का काम भी करता है। इमरान अंसारी उर्फ़ सोनू ने समाजसेवी उस्मान सिद्दीकी ने सभी धर्मों के लोगो को कम्बल वितरण किया है ये एक सराहनीय काम है ऐसे कामों मे जनपद के सभी सस्थाओ को आगे आना चाहिये। इस मौक़े पर जैकी जायसवाल, प्रमोद नेता, सीताकांत मिश्रा, असगर अली, चाँद बाबू, रामकिशोर, बब्बलू टाइगर आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular