समाजसेवी शोभाराम कश्यप हुए सम्मानित

0
177

 

अवधनामा संवाददाता

बांदा। शहर के नवाब टैंक के सामने शुक्रवार को वन चेतना पार्क में डी एफ ओ संजय अग्रवाल, डाक्टर शेख सऊद उज़ ज़मा (सादी ज़मा) एजाज़ खान,आदिल बिलाल, और राष्ट्रीय तिरंगा वितरण समिति,के सदस्यों ने शोभाराम कश्यप के जन्म दिन के उपलक्ष्य में  व्रक्षारोपन किया औरशोभाराम कश्यप को अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया और सभी को मिठाई खिला कर मुंह मीठा कराया ।
12 अगस्त शुक्रवार को राष्ट्रीय तिरंगा वितरण समिति के अध्यक्ष शोभाराम कश्यप ने अपने जन्म दिन के उपलक्ष्य में वन चेतना पार्क में शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान को गति देते हुए हरी शंकरी, पीपल, बरगद, पाकर के पौधे लगाए । इस अवसर पर डी एफ ओ संजय अग्रवाल, राष्ट्रीय तिरंगा वितरण समिति के संरक्षक डाक्टर शेख सऊद उज़ ज़मा (सादी ज़मा) एजाज़ खान,आदिल बिलाल और समिति के सदस्यों ने शोभाराम कश्यप को अंगवस्त्र और फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया और सभी का मुंह मीठा कराया ।डीएफओ संजय अग्रवाल ने जन्म दिन के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर जावेद खान कोविद 19 ग्रुप,राम बहोरी वन दरोगा,इरशाद अली, सरफराज,आरिफ खान आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here