अवधनामा संवाददाता
गोसाईगंज। रेलवेस्टेशन पर ठंडे पानी की एक अस्थाई शीतल जल की प्याऊ का उद्घाटन हुआ। शीतल जल प्याऊ का उद्घाटन गोसाईगंज के कोतवाल कृष्ण कुमार मिश्रा व महिला एस आई बीना पांडे ने के साथ रिबन काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने निःस्वार्थ सेवा समिति द्वारा प्याऊ लगवाए जाने की सराहना करते हुए कहा कि प्यासे को पानी पिलाना बहुत पुनीत का कार्य है, गर्मी के मौसम में ऐसे कार्य में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये। जल पिलाना बहुत ही परोपकार का कार्य है। निरःशुल्क जल प्याऊ जातीय पाबंदियों और मजहबी सीमाबंदियों से कहीं परे मानवीय अनुभूतियों के भरपूर प्रयास है, जिसका मकसद हर प्यासे कंठ को निःशुल्क भरपूर जल उपलब्ध करवाना है। भीषण गर्मी की तपन में किसी को शीतल जल से तृप्त करने से ज्यादा मानवता की सेवा और क्या हो सकती है। गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर आए हुए यात्री समाजसेवी हनुमान सोनी तथा उनके कार्यकर्ताओं के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा की रेलवे स्टेशन पर जल प्याऊ लग जाने से अब आसानी से स्वच्छ शीतल जल मिल सकेगा। निःस्वार्थ सेवा समिति के प्रबंधक हनुमान सोनी ने बताया कि समिति की ओर से पिछले 12 सालों से गर्मी के मौसम में प्याऊ लगाया जाता है। यह 18 अप्रैल जुलाई तक प्रतिदिन यात्रियों को निःशुल्क जल उपलब्ध कराया जाएगा। जल प्याऊ पर प्रतिदिन करीब दर्जनों सेवादार सेवा देंगे। इस मौके पर समिति के पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे। समिति के लोगों ने बताया कि गर्मी के मौसम में पिछले 12 वर्षों से समिति की ओर से स्टेशन पर निःशुल्क शीतल जल की प्याऊ संचालित की जा रही है।
नगर की समाजसेवी मौसमी किन्नर ने समिति के प्रबंधक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह बहुत बड़े पुण्य का काम है ईश्वर इस काम को करवाने के लिए जिसको चुने वह बहुत भाग्यशाली होता है और समिति अपने नाम के अनुरूप वास्तव में निःस्वार्थ रूप से जनहित का कार्य कर रही है। उक्त अवसर पर स्टेशन मास्टर निःस्वार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल जायसवाल पवन कसौधन तुलसीराम मौसमी किन्नर, पूजा नरगिस, सभासद सुदीप मोदनवाल, श्रीनाथजी ट्रेडर्स, हरिओम कसौधन, विजय सिंह, शिवानी वर्मा, आशा सिंह (अध्यापिका), भोलानाथ, तुलसीराम, गोलू तथा एसआई बीना पांडे, कॉन्स्टेबल अश्वनी मिश्रा आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Also read