गरीब वनराजा के इलाज के लिए समाजसेवी ने बढ़ाया हाथ

0
197

अवधनामा संवाददाता

गोसाईगंज अयोध्या। इलाज के अभाव में ज़िंदगी और मौत से जूझ रहा है रवि वनराजा। कहते है कि किसी गरीब की मदद करने के लिए जरूरत होती है कि उसके लिए कुछ कर दिखाने की। इसके लिए एक अच्छे मन की जरूरत होती हैं क्योकि यह एक महान सेवा है। समाजसेवी हनुमान सोनी ने मदद कर मानवता का संदेश दिया है। 22 वर्षीय रवि वनराजा गोसाईगंज जो काफी गरीब है। जो 15 दिन से काफी बीमार चल रहा था पैसे के अभाव में इलाज नहीं कर पाए रही थी उसकी मां किसी ने बताया कि गोसाईगंज नगर के समाजसेवी के पास चली जाओ आप को इलाज के लिए व्यवस्था हो सुचारू रूप से कर देंगे हनुमान सोनी को जैसे ही पता चला उन्होंने एक गाड़ी बुक करा कर अपना एक दोस्त को साथ में भेज कर दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और जो भी दवा का खर्चा है उसके इलाज के लिए समाजसेवी हनुमान सोनी में उसकी मां को दिया है और अपना फोन नंबर भी दिया है और आवश्यकता होगा तो सारा खर्चा हम देंगे समाजसेवी हनुमान सोनी इस समय नगर पंचायत का चुनाव चल रहा है जिसे लेकर काफी व्यस्त हैं जहां वह अपनी पत्नी मीरा सोनी को गोसाईगंज नगर पंचायत चुनाव मैदान में निर्दल प्रत्याशी के रूप में उतारा है।
इसी दौरान गोसाईगंज रामबली नेशनल इंटर कॉलेज के बगल बनराजा बस्ती में रवि वनराजाा हालत काफी सीरियस हो गया जिसके इलाज कराने में रवि वनराजा की मां अस्मर्थ है। बीमार युवक की मां समाजसेवी हनुमान सोनी के पास पंहुची तो उन्होंने तत्काल परिजनों को बुलाकर मौके पर नगदी की मदद देकर सहयोग किया। उसे तुरंत अस्पताल जाने के लिए गाड़ी का भी व्यवस्था करा दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here