अवधनामा संवाददाता
अयोध्या।समाजसेवी अर्चना तिवारी ने महिला सुरक्षा हेतु तीन सूत्रीय मांग को लेकर गांधी पार्क में शुरु किया एक दिवसीय अनशन एवं गांधी पार्क में सौंपा गया ज्ञापन ज्ञापन में मांग की गई है कि महिला सुरक्षा नियंत्रण कानून शीघ्र लागू हो महिला उत्पीड़न केस में निष्पक्षता के साथ उच्च स्तरीय जांच हो दोषियों को शीघ्र सजा हो,दुष्कर्म के मामले में अपराधियों की 24 घंटे में गिरफ्तारी हो एवं शीघ्र से शीघ्र आजीवन कारावास हो या फांसी की सजा हो,बहन बेटियों के साथ अत्याचार करते हुए दोषी पाए जाने पर दोषी की संपत्ति पीड़ित बहन बेटियों या अनाथ बच्चियों को दिया जाए जिससे बहन बेटियां आत्मनिर्भर एवं स्वाभिमान के साथ अपनी जिंदगी जी सके।समाजसेवी अर्चना तिवारी ने बताया कि जिस प्रकार से दिन प्रतिदिन महिलाओं के साथ अत्याचार की घटना तेजी से बढ़ती जा रही है यह बहुत दुखद एवं निंदनीय है । आज हम सभी बहनें कहीं भी अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस कर पा रही हूं। शासन-प्रशासन से अगर महिला उत्पीड़न के मामले कोई शिकायत पीड़ित परिवार करता है तो उसे शीघ्र ही संज्ञान में नहीं लेती हैं। प्रशासन वहीं पीड़ित परिवार को और उन सभी बहन बेटियों को जिनके ऊपर अत्याचार एवं जुर्म हो रहा है वह उस जुल्म के भेंट चढ़ जाती हैं। और कुछ तो दुष्कर्म करने के बाद पीड़िता को मार देते हैं और कुछ पीड़िता समाज के डर के कारणवश आत्महत्या ही कर लेती हैं लेकिन बहन बेटियों के साथ कभी न्याय नहीं होता हैं हमारी भारत मां आजाद हो चुकी हैं लेकिन आज भी हमें दुष्कर्म, अत्याचार, दहेज व उत्पीड़न इसी प्रकार के अन्य शोषण से हमें आजादी नहीं मिली है इसीलिए मैं समाजसेवी अर्चना तिवारी गांधी पार्क में महिला सुरक्षा की तीन सूत्रीय मांग को लेकर आज अनशन कर रही हूं यदि राज्य एवं केंद्र सरकार शीघ्र ही इसके प्रति कठोर कानून नहीं बनाती हैं तो अपनी बहनों के अधिकार एवं सम्मान के लिए दिल्ली में आमरण अनशन करके अपनी सभी पीड़ित बहनों-बेटियों के लिए व जो पीड़ित हैं, जिनको न्याय नहीं मिल रहा हैं उन सभी के लिए मैं अपने आप को न्योछावर कर दूंगी लेकिन अब अपनी बहनों-बेटियों पर अत्याचार और दुष्कर्म कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और डटकर संघर्ष किया जाएगा।