राम नगरी मे सामाजिक कार्य करेगी सामाजिक संस्था

0
222

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। पूरे देश में सामाजिक कार्य में अग्रणी संस्था शाइनिंग आर्मर रामनगरी अयोध्या में 11 मई 2024, शनिवार को विविध सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। जिसको लेकर सिविल लाइन स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता की गई । पत्रकारों के साथ जानकारी साझा करते हुए संयोजक शोभित शुक्ला ने बताया कि हमारी संस्था पूरी देश ने सामाजिक कार्य करती है। संस्था का उद्देश्य गरीबों का उत्थान करना है। हमारी संस्था गरीबों की मदद के लिए विभिन्न सामाजिक कार्य करती हैं । इसी भावना को लेकर शनिवार को राम नगरी अयोध्या में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या में पौध रोपण ,अंध विद्यालय मे बच्चों को भोजन कराया जाएगा,वृद्धाआश्रम मे आर्थिक सहायता वितरण सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।नवजोत सिंह ने बताया कि हम गरीब बच्चों की विभिन्न प्रकार का सहयोग करते हैं।हमारी संस्था मे लगभग 250 सदस्य हैं।प्रेसवार्ता मे शोभित शुक्ल के साथ नवजोत सिंह, पीयूष, अनुज सिंह,शशांक, अंकित शरन,सचिन चावला व राहुल ठाकुर व अन्य लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here