अवधनामा संवाददाता।
गोसाईगंज- अयोध्या। भीषण गर्मी में राहगीरों का गला तर करने के लिए नगर में सामाजिक संस्था सशक्त हिंदू युवा शक्ति की ओर से नि:शुल्क प्याऊ जल शिविर लगवाया गया है। सोमवार को शाम 4 बजे गोसाईगंज थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने नगर के डाकखाना गली के सामने मेन रोड पर निशुल्क जल प्याऊ का उद्घाटन फीता काटकर किया।
वैसे नगर में सबसे ज्यादा दिक्कत राहगीरों को होती है। दुकानदार बगैर कोई खाद्य सामग्री खरीदे उन्हें पानी नहीं देते हैं। ऐसे में लोगों को प्यासा रहना पड़ता है। अथवा पाउच में बिकने वाला प्रदूषित पानी खरीदकर पीना पड़ता है। कुछ ही लोग होते ही जो ब्रांडेड कंपनियों का पानी खरीदने की क्षमता रखते हैं। राहगीरों को पानी की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़े इसके लिए सामाजिक संस्था सशक्त हिंदू युवा शक्ति की ओर से नि:शुल्क जल प्याऊ लगाया गया।
जल प्याऊ का उद्घाटन करते हुए गोसाईगंज थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने कहा कि यह जल प्याऊ पूरी गर्मी चलेगा। इस मौके पर भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल, पूर्व चेयरमैन श्रीनाथ गुप्ता, बजरंग समिति अध्यक्ष अशोक मोदनवाल, व्यापारी नेता संजय पराग, पंकज मोदनवाल, आशुतोष गुप्ता, रोनक कसौधन, यशराज जायसवाल, विनोद भोजवाल, अजय भोजवाल, रेनू, शैलेंद्र सोनी, पवन सोनी, विवेक बाबू जायसवाल, हिमांशु जायसवाल, बंटी चौरसिया, गौतम रितिक कसौधन, ऋषभ कसौधन, दुर्गा प्रसाद, बृजेश गुप्ता, राजन सोनी सहित कई लोग उपस्थित थे।