डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। कोविड-19 (Covid-19) टीकाकरण एवं नियमित टीकाकरण के संबंध में उप जिलाधिकारी डुमरियागंज त्रिभुवन द्वारा बीएमसी यूनिसेफ एवं अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा के संयुक्त हस्ताक्षर से सोशल मोबिलाइजेशन वर्किंग ग्रुप (एस एम डब्लू जी)का गठन किया। इस ग्रुप में डुमरियागंज के रजिस्टर्ड 65 डॉक्टरों को रखा गया है, उप जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रुप का कार्य समाज में टीकाकरण को लेकर तमाम भ्रांतियों को दूर करना एवं नियमित टीकाकरण के अंतर्गत उदासीन परिवारों एवं इनकार परिवारों को टीकाकरण से जोड़ना रहेगा साथ ही कोविड-19 के टीकाकरण के लिए सामाजिक उत्तपेरणा पैदा करना एवं कोविड 19 के बचाव एवं नियमित टीकाकरण का प्रचार प्रसार करना होगा। उक्त ग्रुप अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा डॉ वी एन चतुर्वेदी एवं शोएब अख्तर बीएमसी यूनिसेफ की देखरेख में कार्य करेगा।
सोशल मोबिलाइजेशन ग्रुप करेगा टीकाकरण का प्रचार प्रसार: त्रिभुवन
Also read