अवधनामा संवाददाता
रुद्रपुर देवरिया। (Rudrapur Devariya) कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार सतत आवश्यक कदम उठा रही है। शुक्रवार (30 अप्रैल) रात्रि 08 से अब प्रदेश में 06 मई प्रातः 07 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। इस अवधि में आवश्यक और अनिवार्य सेवाएं जारी रहेगी। दवा, सब्जी की दुकानें, औद्योगिक इकाइयां आदि सतत संचालित होंगी। कहीं भी अनावश्यक भीड़ न लगे। वही कोविड-19 के दूसरे भयावन लहर लोगों को झकझोर कर रख दिया है। बावजूद लोग सतर्क नजर नहीं आ रहे हैं। उप नगर के प्रमुख चौराहों पर सब्जियों की दुकानों पर दवाओं की दुकानों पर लोग लापरवाह दिख रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बिना मास्क लगाए दुकानदार व ग्राहक लापरवाह दिख रहे हैं। जिससे कोरोना संक्रमण की बढ़ने की ज्यादातर संभावना बनी हुई है। कोविड-19 के पहले लहर में प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त दिख रहा था ।लेकिन दूसरा लहर इतना भयावन है कि चौराहों पर कोविड-19 से गाइडलाइन का पालन कराने के लिए प्रशासन भी नहीं दिख रही है। जिसके कारण लोग लापरवाह हो गए हैं। गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते में उपनगर में करीब दर्जनों से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जो अभी तक सिलसिला जारी है आए दिन उपनगर से मौत का सिलसिला जारी है। फिर भी लोग लापरवाह दिख रहे हैं।
Also read