अवधनामा संवाददाता
एसओ के कहने पर सिपाही अपने खाते में मगाता था घूस का पैसा
बालू माफिया ने खोली पोल
कुशीनगर। जनपद में पुलिसिया संरक्षण मे हो रही अवैध बालू खनन का मामला खुलकर सामने आया है। हुआ यह है कि बरवापट्टी थाने में तैनात एक सिपाही द्वारा बैंक खाते में रिश्वत लेने का खुलासा हुआ है. सिपाही ने बालू माफिया से अपने खाते में घूस का पैसा लेने के बाद भी उसके खिलाफ पर मुकदमा भी दर्ज करा दिया।
नतीजतन बालू माफिया ने खाकी और बालू माफिया के गठजोर का खुलासा करते हुए बताया कि एसओ खुद खनन कराते हैं और सिपाही के माध्यम से पैसा लेते हैं। मामला सामने आने के बाद एसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बरवापट्टी थाने के एसएचओ सुरेश चंद्र राम और सिपाही मंगेश कुमार के खिलाफ बरवापट्टी थाने मे मुकदमा दर्ज कराने के बाद निलंबित कर दिया है। साथ ही एसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ तमकुहीराज को सौंप दी है।
काबिलेगोर है कि बरवापट्टी थानाक्षेत्र से होकर गुजरने वाली गंडक नदी से पुलिसिया संरक्षण मे अवैध बालू खनन की चर्चा सरेआम रही। कई बार बालू लदी ट्रालियां और अन्य वाहन पार कराने में पुलिस द्वारा वसूली किये जाने के मामले उजागर होते रहे हैं। लेकिन अफसरों के मेहरबानी के कारण अब तक कार्रवाई नहीं हो रही थी। इनका बकायदा शुल्क भी तय था, जिसे नकद लेने के बजाय एक सिपाही के खाते में मंगाया जा रहा था। बताया जाता है कि थाने पर तैनात सिपाही मंगेश कुमार अपने बैंक खाते में हर महीने रिश्वत का पैसा मांगता था. इतना ही नहीं अवैध बालू खनन करने वालों ने जब भी पैसा देने में आना-कानी की तो सिपाही ने उन पर मुकदमा भी दर्ज करा दिया। पुलिस की सरपरस्ती में अवैध बालू खनन करने वालों पर जब रिश्वत देने के बाद भी मुकदमा दर्ज हो गया तो माफिया ने सारे खेल से पर्दा उठा दिया. सिपाही मंगेश कुमार ने अवैध बालू खनन करने वालों से अपने बैंक खाते में कई बार रिश्वत का पैसा लिया था।
वीडियो हुआ था वायरल
शिकायत मिलने के बाद एसपी धवल जायसवाल ने पूरे मामले की जांच कराई तो मामला सही निकला. इसके बाद सख्त कार्रवाई करते हुए एसपी ने बरवापट्टी थाने के एसएचओ सुरेश चंद्र राम और सिपाही मंगेश कुमार की निलंबित कर दिया।
एसपी बोले
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल का कहना है कि बालू तस्करों से सांठगांठ कर एसएचओ व एक सिपाही द्वारा अवैध वसूली किये जाने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे कुछ अभिलेखों का भी जिक्र किया गया था। इस वायरल को संज्ञान में लेकर सीओ तमकुहीराज फूलचंद कन्नौजिया से जांच कराई गई। जांच में आरोपों की प्रथम दृष्टया पुष्टि पायी गयी। नतीजतन बरवापट्टी थाने के एसएचओ सुरेशचंद्र राव और सिपाही मंजेश कुमार को निलंबित कर बरवापट्टी थाने में ही मुकदमा पंजीकृत कराया गया गया है।
Also read