पहली बार घर पहुंची पीसीएस-जे में चयनित स्नेहिल का हुआ स्वागत

0
334

अवधनामा संवाददाता

सिद्धार्थनगर। कलक्ट्रेट में एलबीसी के पद पर कार्यरत पुरुषोत्तम लाल श्रीवास्तव की पुत्री स्नेहिल श्रीवास्तव के पीसीएस-जे (न्यायिक अधिकारी के पद पर) चयनित होने के बाद पहली बार घर पहुंचने पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने बुके देकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस मौके सभी ने एक स्वर से स्नेहिल के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इटवा तहसील के तिघरा घाट निवासी, कलक्ट्रेट के लिपिक पुरुषोत्तम लाल श्रीवास्तव की पुत्री स्नेहिल श्रीवास्तव का चयन पीसीएस-जे (न्यायिक अधिकारी के पद पर) होने पर पहली बार शहर के शिवपुरी कालोनी स्थित आवास पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई के पदाधिकारियों ने स्वागत कर हौसला आफजाई किया। उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश लाल श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष केएम लाल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष लाल आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, जिला महामंत्री प्रमोद श्रीवास्तव, श्री चित्रगुप्त समिति सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष देवानंद श्रीवास्तव समेत पुरुषोत्तम श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद कुमार उर्फ पप्पू श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, केशव कुमार श्रीवास्तव, विष्णु श्रीवास्तव, उज्ज्वल श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, अनुराग राज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here