गंगा के घाटों पर रेत में दफनाए गए शवों से रामनामी चादर छीनना मानवता के प्रति अपराध – शेख ताहिर सिद्दीकी

0
103

Snatching the Ramnami sheet from dead bodies buried in sand on the Ganges ghats is a crime against humanity - Sheikh Tahir Siddiqui

 लखनऊ, (Lucknow) शेख ताहिर सिद्दीकी प्रदेश अध्यक्ष नागरिक एकता पार्टी ने एक बयान जारी करते हुए कहा गंगा के घाटों पर रेत में दफनाए गए शवों की समाधि से रामनामी चादर खींच लेना मानवता और शवों के सम्मान को शर्मसार कर देने वाला कृत्य है कुछ दिनों पहले रेत में दबे शवों से रामनामी चादर हटाने वाली तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया और मीडिया पर लगातार देखे जा सकते हैं अफसोस की बात यह है जिंदा थे तो इलाज नहीं मिल सका मौत के बाद अंतिम संस्कार का सम्मान भी नहीं मिला सरकारी आंकड़ों में बहुत बड़ी हेरफेर करके मृत्यु का आंकड़ा सरकार द्वारा छुपाया गया है परंतु दफन शव सरकार के आंकड़ों की पोल खोल रहे है जिसके कारण सरकार अपनी विफलता को छुपाने के लिए शवों के सम्मान को भी ध्यान में नहीं रखा और इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला कृत्य किया दफन शवों पर से रामनामी चादर छीनी जाना एक अपराधिक कृत्य है सरकार अपनी छवि को चमकाने के लिए शवों के ऊपर से चादर हटा रही है जिससे पुल पर खड़े होकर लोग शवों की वीडियो और फोटो ना बना पाए और सरकार अपने झूठे आंकड़े जनता को पेश करती रहे  |

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here