जमीन का रजिस्टर्ड बैनामा कराकर छीन लिये चैक

0
51

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। जमीनों की खदीद-फरोख्त में किसानों को आये दिन धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला तालबेहट क्षेत्र के मोहल्ला हटवारा से प्रकाश में आया है। जहां शिकायतकर्ता दो किसानों ने भूमिधर आराजी का रजिस्टर्ड बैनामा कराये जाने के बाद रुपये न दिये जाने और जमीन बापस मांगने पर न दिये जाने से भुखमरी की कगार पर पहुंचने का आरोप लगाया है।
शिकायती पत्र में हटवारा निवासी कल्लू व भगवानदास पुत्रगण रमुवा ने शिकायती पत्र जिलाधिकारी को भेजते हुये अवगत कराया है कि उनकी आराजी सं. 3222 3223 मि. 3224 मि. 3226 मित्र कुल किता 4 रकवा 0.562 हे. का 1/2 भाग रकवा 0.2800 भूमि माताटीला मार्ग तालबेहट को 22 फरवरी 2022 को आठ लाख रूपया में विक्रय की थी जिसके एवज में क्रेता द्वारा बैंक संख्या 632375 से चार लाख रूपया 28 मार्च 2022 चैक सं. 632376 से चार लाख रूपया 28 अप्रैल 2022 दिये गये थे। बताया कि उन्होंने आपनी आराजी पर क्रेता का कब्जा करा दिया था किन्तु धोखे से उक्त दोनों चैक क्रेता द्वारा छीन लिये गये। बताया कि जमीन खरीदने वाले लोग काफी रसूक वाले राजनैतिक उच्च पद वाले व्यक्ति है, जबकि विक्रेता गरीब पिछड़ी जाति के निर्बल मजदूर कृषक है। बार बार पैसा मांगने पर भी नहीं दे रहे है। बताया कि उनके पास उक्त भूमि के अलावा अन्य कोई भूमि भी नहीं है यह जमीन भी उन्होंने अपनी लड़कियों की शादी हेतू विक्रय की थी। जिसे उक्त लोगों ने बैनामा करा लिया। चैक छीन लिये आज तक कोई रुपया नहीं दिया। पीडि़तों ने आगे बताया कि उनसे जमीन का चौबीस लाख रुपये तय किया गया था, लेकिन बैनामा आठ लाख रुपये का हुआ था, लेकिन रुपये न मिलने से अब किसान धोखाधड़ी का शिकार होकर भुखमरी की कगार पर पहुंच गये हैं। किसानों ने जिलाधिकारी से पूरे मामले की जांच करायी जाकर जमीन का बाकी रुपया वापस दिलाये जाने की गुहार लगायी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here