सर्पदंश पीड़ित की इलाज के दौरान मौत, मची चीख पुकार

0
218

अवधनामा संवाददाता

 

18 दिनों के लम्बे समय इलाज के बाद आखिर विंध्याचल ने तोड़ा दम

खड्डा, कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के मठियां बुजुर्ग गांव निवासी एक व्यक्ति की सर्पदंश के बाद इलाज के दौरान लखनऊ केजीएमयू अस्पताल में मौत हो गई। मंगलवार की सुबह शव घर पहुंचने पर परिजनों में चीख पुकार मच गई।

प्राप्त सूचना के मुताबिक खड्डा थाना क्षेत्र के मठियां बुजुर्ग निवासी विंध्याचल यादव पुत्र रामबृक्ष यादव उम्र 55 वर्ष घर के समीप मोबाइल टावर पर चौकीदारी कर घर संभालते थे।बीते 1दिसंबर की रात में घर से टावर पर जा रहे थे किसी जहरीले सर्प ने काट दिया। घर के लोग उन्हें तत्काल सीएचसी तुर्कहां इलाज के लिए भर्ती कराया। चिकित्सक ने उन्हें गम्भीर स्थिति बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से गोरखपुर बीआरडी मेडिकल एवं वहां से रेफर होने के बाद लखनऊ केजीएमयू में इलाज चल रहा था। 18 दिन के लम्बे इलाज के बाद सोमवार को विंध्याचल ने अपना दम तोड़ दिया। घर के लोग वाहन से मंगलवार की सुबह घर पहु़ंचे तो परिजनों के करूण क्रंदन से गांव शोकाकुल हो गया। परिजनों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव से शव के पोस्टमार्टम की बात कही जिसके बाद खड्डा पुलिस ने परिजनों की मांग पर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। मृतक विंध्याचल यादव अपने परिवार के एक मात्र कमाऊ सदस्य थे। घर की माली हालत ठीक नहीं है। इस संबंध में एसएचओ नीरज कुमार राय का ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here