मुख्यमंत्री के लिए आये समोसे सुरक्षा कर्मियों को परोसने पर बिठाई गई सीआईडी जांच, भाजपा ने कसा तंज

0
18

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को एक कार्यक्रम के दौरान उनके लिए लाए गए स्नैक्स के परोसने में गड़बड़ी से जुड़े एक मामले में सीआईडी जांच बिठाई गई। समोसे गलती से मुख्यमंत्री के बजाय उनके सुरक्षा कर्मचारियों को परोस दिए गए, जिसकी सीआईडी ​​जांच करवाई गई। रिपोर्ट में इस गड़बड़ी की वजह समन्वय की कमी बताई गई है।

भाजपा ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि उसे सूबे के विकास कार्यों की बजाय सीएम के स्नैक्स की फिक्र है।

मामले के अनुसार यह घटनाक्रम तब हुआ जब 21 अक्टूबर को सीआईडी ​​मुख्यालय शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिरकत करने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के दौरे के लिए शहर के लक्कड़ बाज़ार स्थित एक रेस्टोरेंट से समोसे और केक के तीन डिब्बे मंगवाए गए। लेकिन, ये नाश्ते सीएम की जगह उनकी सुरक्षा टीम को परोस दिए गए। सीआईडी के डिप्टी एसपी रैंक के एक अधिकारी ने इस गड़बड़ी की जांच की।

जांच रिपोर्ट के अनुसार, आईजी रैंक के एक अधिकारी ने एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) को सीएम के लिए नाश्ता खरीदने का निर्देश दिया। फिर एसआई ने एक सहायक एसआई (एएसआई) और एक हेड कांस्टेबल को होटल से नाश्ता लाने का काम सौंपा। उन्होंने तीन सीलबंद डिब्बे में नाश्ते लाए और एसआई को इसके बारे में बताया।

डिब्बे लाने वाले पुलिस कर्मी ने जांच अधिकारी को बताया कि उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद पर्यटन विभाग के कर्मचारियों से इस बारे में सलाह ली कि क्या ये स्नैक्स मुख्यमंत्री के लिए थे। मगर उन्हें बताया गया कि ये आइटम उनके लिए बनाए गए मेनू का हिस्सा नहीं थे, जिससे भ्रम की स्थिति और बढ़ गई।

जांच में पता चला कि सिर्फ एसआई को ही पता था कि ये डिब्बे खास तौर पर मुख्यमंत्री के लिए थे। जब इन्हें महिला इंस्पेक्टर को सौंपा गया तो उन्होंने किसी वरिष्ठ अधिकारी से पुष्टि नहीं की और इन्हें नाश्ते के लिए जिम्मेदार मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट (एमटी) सेक्शन को भेज दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि समन्वय की यह कमी इस गलती का एक महत्वपूर्ण कारण थी।

इस बीच इस विवाद पर जब शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मीडिया ने पूछा तो उन्होंने ने प्रश्न का जवाब देने के बजाय धन्यवाद कहके प्रश्न टाल दिया।

उधर, इस मामले के बाद विपक्षी दल भाजपा के तीखे तेवर देखने को मिले हैं। भाजपा ने इस घटनाक्रम पर सरकार को निशाने पर लिया है। भाजपा विधायक एवं मीडिया विभाग के प्रभारी रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता परेशान है और हंसी की बात तो यह है की सरकार को मुख्यमंत्री के समोसे की चिंता है। ऐसा लगता है कि सरकार को किसी भी विकासात्मक कार्यों की चिंता नहीं है केवल मात्र खानपान की चिंता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here