यूपी से बिहार में धड़ल्ले से यूरिया की हो रही तस्करी, प्रशासन मौन

0
162

अवधनामा संवाददाता

धान को रोपाई शुरू होने के साथ ही यूरिया की पड़ती है आवश्यकता

दुकानदारों के मिली भगत से हो रही है यूरिया की तस्करी

खड्डा, कुशीनगर। बारीश के बाद धान व गन्ना की फसलों में छिड़काव कर लिये यूरिया की मांग बढ़ गयी है। दूसरी ओर, यूपी से सीमावर्ती बिहार प्रान्त के क्षेत्रों में बीते एक हफ्ता से यूरिया की तस्करी हनुमानगंज व खड्डा पुलिस पीकेट के रास्ते सुविधाशुल्क के साथ बढ़ गयी है। खड्डा क्षेत्र के पनियहवा, छितौनी व बेलवनिया के दर्जनों दुकानों की मिली भगत से बिहार से आने वाले तस्करों को बिना फिंगर प्रिन्ट लगाये मुंहमांगे किम्मत पर यूरिया भारी मात्रा में भेजा जा रहा है, और जिसका खमियाजा स्थानीय किसानों से एक बोरी यूरिया लेने के बदले 4 बोरी यूरिया लेने की फिगरपिन्ट लगवाकर दुकानदार कोरमपूर्ति कर रहे है। विभागीय अधिकारियों ओवर रेटिंग की समस्या दूर करना तो बिहार जा रहे वाहनों से पुछ- ताछ करना तक मुनासिब नही समझ रही है।

बता दें कि सीमावर्ती बिहार बार्डर पर खड्डा क्षेत्र के पनियहवा, छितौनी व बेलवनिया छोटा व बड़ा बाजार है। जहां करीब दो दर्जन खाद की दुकान है। जहां फसल के हिसाब से किसान अपने खेतों में खाद डालते है। 20 जून को बारिश आने के बाद किसानों को फसलों में यूरिया डालने की जरुरत हुई तो दुकानदारों द्वारा यूरिया का दाम 33 रुपया बढाकर 300 रुपये कर दिये। वही सीमावर्ती बिहार के गांवों से आ रहे ट्रेक्टर-ट्राली, पिकअप, आटो, बाइक, साइकिल आदि वाहनों को बिना फिगंर प्रिन्ट लगाएं प्रतिदिन 600-700 बोरी यूरिया भेजी जा रही हैै। क्षेत्र के किसान धर्मेश कुशवाहा, लोरिक यादव मोहन भारती गब्बर यादव बालेश्वर प्रजापति राधेश्याम तिवारी अवधेश मिश्रा ओम प्रकाश पाठक आदि नेे बताया बारिश आने के बाद इन दुकानदारोंं सीमावर्ती क्षेत्रर बिहार के गांव नौरंगिया हर्नाटांड़ अश्वनी हॉट बाल्मीकीनगर, बगहा आदि जगहों के दुकानदारों द्वारा प्राइवेट वाहन केेे माध्यम से सुबह से रात 11 बजे तक यूरिया से भरी वाहन बिहार को जाने लगती हैैै। जिससे यूरिया खत्म हो जाती है। यूरिया खत्म होनेे के दुकानदार कोटे से भी ज्यादा दूसरे माध्यम से विभिन्न यूरिया कंपनियों के थोक विक्रेताओं सेे संपर्क कर यूरिया का खेल सितंबर अक्टूबर तक खेला जाता है वही अधिकारी जान कर भी अंजान बने रहते हैं दिखावा के नाम पर एक दो जगह पूछताछ केे बाद कोरमपूर्ति कर चले जाते है। उक्त किसानों ने जिलाधिकारी कुशीनगर को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी बाबूराम मौर्या ने बताया कि बिहार जा रही यूरिया से भरी गाड़ियों की जांच की जाएगी। दोषी पाने वाले दुकानदारों को बक्सा नहीं जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here