लखनऊ। आसमान छू रही सोने की कीमतों ने इस चमकीली धातु के काले कारोबार में इजाफा कर दिया है। पिछले करीब 6 महीने के दौरान राजधानी के अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग तस्करों के पास करोड़ों रुपए का सोना बरामद कर चुका है।
मंगलवार को एक बार फिर हवाई अड्डे पर तैनात अधिकारियों ने अवैध सोना बरामद किया है।अधिकारियों से केरल निवासी तस्कर शरफुद्दीन के पास से 326 ग्राम सोना जब्त किया है।
शरफुद्दीन शारजाह से लखनऊ आने वाली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से अमौसी एयरपोर्ट पर उतरा था। जहां कस्टम विभाग ने उसे अवैध सोने के साथ दबोच लिया। बरामद सोने की कीमत अंर्तअष्ट्रीय बाजार में 14 लाख 44 हजार 180 रुपये बताई जा रही है।