स्मृति ईरानी ने 200 रुपये से शुरू किया करियर, मॉडलिंग के फोटोज में पहचानना मुश्किल

0
148

क्योंकि सास भी कभी बहू थी से स्टारडम हासिल करने वालीं स्मृति ईरानी (Smriti Irani) लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं। एक्टिंग की दुनिया को छोड़ उन्होंने पॉलिटिक्स में अपनी किस्मत आजमाई। इस बार स्मृति अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव हार गईं मगर वह राजनीति में भी हिट साबित हुई हैं। स्मृति ने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया था जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

देश की हाई प्रोफाइल सीट में शुमार अमेठी में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की हार चर्चा में है। उन्हें यहां से गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा ने हराया है। स्मृति ईरानी को किशोरी लाल शर्मा ने 1 लाख 96 हजार 196 वोटों के अंतर से हराया है।

एक्टिंग छोड़ राजनीति में आईं स्मृति ईरानी 

स्मृति ईरानी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को भारी मतों से हराकर अमेठी लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी। वहीं, 2014 में करीब एक लाख वोटों से ही स्मृति को इसी सीट पर हार का सामना करना पड़ा था और अब एक बार फिर उन्हें इसी सीट पर कांग्रेस से ही मात मिली है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी विधायक स्मृति ईरानी ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह कर राजनीति में कदम रखा था।

मॉडल से ‘तुलसी’ बनी थीं स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी कभी टीवी की सधी हुई एक्ट्रेस थीं। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। वह घर-घर में तुलसी के नाम से चर्चित हो गईं। इसके बाद भी उन्होंने कुछ शो किए, लेकिन उन्हें पहले जैसी लोकप्रियता नहीं मिली। हालांकि, टीवी पर करियर शुरू करने से पहले स्मृति ने मॉडलिंग की थी। टीवी की ‘तुलसी’ से बड़ी राजनेता बनने तक, स्मृति के लुक में काफी बदलाव आया है। उनकी पुरानी तस्वीरों को देख उन्हें पहचान पाना मुश्किल है।

मॉडलिंग के दिनों में ऐसी दिखती थीं स्मृति

स्मृति ईरानी ने 1998 में मिस इंडिया पेजेंट में हिस्सा लिया था। उसी साल मीका सिंह के एल्बम ‘सावन में लग गई आग’ में छोटा सा रोल किया था। शुरुआती दिनों में स्मृति ने मॉडलिंग की थी, जिसकी कुछ तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं। दुबली-पतली और लंबी स्मृति ईरानी में तब में और अब में काफी फर्क आ गया है।

पीरियड्स के विज्ञापन में आई थीं नजर

स्मृति की ये फोटो तब की है, जब उन्होंने पीरियड्स पर एक विज्ञापन किया था।

200 रुपये से शुरू किया था करियर

स्मृति ईरानी ने 200 रुपये से अपना करियर शुरू किया था। इसका खुलासा उन्होंने ने कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में किया था। स्मृति ने बताया था कि वह फुटपाथ पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचा करती थीं, जिसके लिए उन्हें 200 रुपये दिन की दहाड़ी मिलते थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here