फर्स्ट फेज के 660 प्रशिक्षणार्थियों को मिली स्मार्टफोन की सौगात

0
659

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “एक जिला एक उत्पाद”, “विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना” के फर्स्ट फेज वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रशिक्षित 660 लाभार्थियों को स्मार्टफोन की सौगात मिली, स्मार्टफोन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र राजापुर कार्यालय परिसर में स्मार्ट फोन वितरण समारोह का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक (सदर) योगेश वर्मा, प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह ने आईआईए चैप्टर के जिलाध्यक्ष दीपक अग्रवाल की मौजूदगी में दीप जलाकर किया। इसके बाद विधायक सदर ने प्रभारी डीएम के साथ फर्स्ट फेज में प्रशिक्षित सभी 660 लाभार्थियों को स्मार्टफोन का वितरण किया।विधायक योगेश वर्मा ने प्रशिक्षित लाभार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। कहा कि प्रशिक्षणार्थियों के हुनर, कौशल में पंख लगाने के उद्देश्य से सरकार ने स्मार्टफोन की सौगात दी है। स्मार्टफोन पर प्रशिक्षण से जुड़े कई स्टडी मटेरियल उपलब्ध हैं, जिसका लाभ लेकर अपनी दक्षता को और बढ़ाएं। युवा प्रशिक्षणार्थी कल का भविष्य है। आज आधुनिक तकनीकी युग में शिक्षा के साथ कौशल विकास कर हुनरमंद बनाने का कार्य किया जा रहा है। प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह ने फर्स्ट फेज के प्रशिक्षित लाभार्थियों को स्मार्टफोन के लिए शुभकामनाएं दी, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आपकी प्रशिक्षण दक्षता को बढ़ाने में स्मार्टफोन मददगार साबित होगा। स्मार्टफोन में उपलब्ध स्टडी मैटेरियल से कार्य कौशल को बढ़ाते हुए अपने भविष्य को संवारे।कार्यक्रम की शुरुआत में उपायुक्त उद्योग संजय सिंह ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताइ।आईआईए चैप्टर जिलाध्यक्ष दीपक अग्रवाल एवं उप्र उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने भी अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here