छात्र- छात्राओं को वितरित किया स्मार्टफोन 

0
63
अवधनामा संवाददाता
गाजीपुर।  सत्यदेव डिग्री कालेज में गुरुवार को सत्यदेव ग्रुप ऑफ कालेजेज के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रो o आनंद सिंह की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सपना सिंह पंचायत अध्यक्ष रही।अतिथि के रूप मे सरकार द्वारा नामित सदर तहसीलदार श्री अभिषेक कुमार सिंह रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रो o आनंद सिंह जी ने कहा की हम इस मविद्यालय प्रांगण में जिले के प्रथम महिला,श्रीमती सपना सिंह ,तहसीलदार सदर श्री अभिषेक कुमार सिंह ,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री वेंकटेश जी ,का स्वागत करते है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा की आपको जिस उद्देश्य के साथ यह स्मार्ट फ़ोन दिया जा रहा है । उसी के अनुसार इसका सदुपयोग करेंगे।
अपने उद्बोधन में श्रीमती सपना सिंह ने कहा की वर्तमान सरकार विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन देकर उनके आधुनिक ज्ञान को विज्ञान के साथ जोड़कर और समृद्ध करना चाहती है।अतिथि श्री अभिषेक कुमार सिंह ने कहा की महाविद्यालय में लॉ कालेज खुल जाय इसके लिए पूरा सहयोग किया जायेगा। सत्यदेव ग्रुप ऑफ कालेजेज की निदेशक श्रीमती सुमन सिंह ने विद्यार्थियों के उत्साह अभिवृद्धि करते हुए कुमार दुष्यंत सिंह जी की कविता की चंद लाइनें पढ़ी।उन्होंने विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन के सहारे अपने ज्ञान में वृद्धि करते हुए जीवन में आगे बढ़ने की कामना की।
कार्यक्रम में कुल 325 विद्यार्थियों को आज स्मार्ट फोन दिया गया।कार्यक्रम में सत्यदेव ग्रुप ऑफ कालेजेज के काउंसलर श्री दिग्विजय उपाध्याय ,सत्यदेव डिग्री कालेज के निदेशक श्री अमित रघुवंशी ,सभी प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सत्यदेव डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ o राम चन्द्र दूबे जी ने किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here