Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarh391 छात्र - छात्राओं में वितरित किया गया स्मार्टफोन व टेबलेट

391 छात्र – छात्राओं में वितरित किया गया स्मार्टफोन व टेबलेट

अवधनामा संवाददाता

 

दीदारगंज,आजमगढ़ । दीदारगंज क्षेत्र के फुलेश स्थित ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के द्वारा ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज में टेबलेट एवं स्मार्ट फोन का वितरण किया गया । इस दौरान 391 स्मार्ट फोन और टेबलेट वितरण किया गया । छात्र छात्राओं की डिजिटल शिक्षा के लिए विद्यालय का शिक्षा ऐप लांच किया गया ।
वही प्रकाश अस्पताल के द्वारा ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप आफ न इंस्टीट्यूशन के समस्त स्टाफ के लिए हेल्थ कार्ड भी लांच किया गया
सर्व प्रथम मां सरस्वती एवं स्व ओमप्रकाश मिश्र के चित्र पर मुख्य अतिथि भाजपा के गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री सहजानंद राय , जिलाध्यक्ष ऋषिकान्त राय ,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अखिलेश मिश्रा ,भाजपा नेता कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा एवं कालेज के प्रबन्धक कृष्ण कांत मिश्रा ने संयुक रूप से माल्यार्पण एवं दीपप्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया । इसके बाद छात्राओं के सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।
वक्ताओं ने कहा कि सरकार के द्वारा डिजिटल शिक्षा के लिए टेबलेट एवं स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है । विद्यालय प्रबंधक कृष्ण कांत मिश्र ने कहा कि बीएड , स्नातक एवं परास्नातक छात्र छात्राओं में 191टेबलेट और 200 स्मार्ट फोन का वितरण किया गया है । बच्चों को डिजिटल शिक्षा देने के लिए विद्यालय के स्टूडेंट मोबाइल ऐप को आज से लांच किया जा रहा है । प्रकाश अस्पताल की तरफ से ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के समस्त शिक्षक और कर्मचारियों के लिए हेल्थ कार्ड लांच अतिथियों द्वारा किया गया । जिसका लोगों लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया । अध्यक्षता ऋषिकान्त राय एवं संचालन कुमारी आर्या त्रिपाठी और आलिया हसन ने किया ।
इस अवसर पर डायरेक्टर राम चन्दर मिश्रा , भाजपा नेता राम स्वार्थ राजभर, युवा भाजपा नेता प्रद्युम्न मिश्र , प्राचार्य डॉ धीरेन्द्र मिश्रा , डॉ आर एस त्रिपाठी , डॉ कमाल अख्तर , डॉ रजनीश कांत उपाध्याय , डॉ सतीश कुमार त्रिपाठी ,श्रीमती सुषमा प्रजापति , प्रियंका मिश्र ,अनूप मिश्रा आदि रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular