अवधनामा संवाददाता
61 छात्राओं में वितरण किया गया स्मार्टफोन
सुकरौली, कुशीनगर। क्षेत्र के टीकर में स्थित श्री ज्ञानमती उमाशंकर सिंह महिला महाविद्यालय में बुधवार को हाटा विधायक मोहन वर्मा ने 61 छात्राओं में सरकार द्वारा दी जा रही स्मार्टफोन को वितरित किया।
इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए हाटा के विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता में स्मार्टफोन वितरण रखा गया था जिसे आज छात्राओं के बीच में वितरित किया जा रहा है। आज का समय डिजिटल युग की तरफ आगे बढ़ रहा है जिसको लेकर योगी सरकार गंभीर है और उसी कड़ी में प्रदेश भर में छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है जिससे छात्र तकनीकी शिक्षा का अधिक से अधिक ज्ञान स्मार्टफोन के द्वारा प्राप्त कर सकें यही सरकार का उद्देश्य है। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के नारे के साथ प्रदेश और देश में भाजपा की सरकार विकास कार्य को बढ़ावा दे रही है। मुख्य अतिथि का आभार प्रकट करते हुए विद्यालय के प्राचार्य अनुज कुमार सिंह ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया और छात्राओं से स्मार्टफोन के द्वारा नई तकनीक का ज्ञान प्राप्त करने और शिक्षण सामग्रियों का अध्ययन करने की बात कही। विद्यालय प्रबंध समिति के आनंद शाही ने विधायक मोहन वर्मा और आगंतुकों का स्वागत करते हुए सरकार की प्राथमिकताओं का बखान किया। इस अवसर पर भाजपा नेता दीनानाथ तिवारी, देवेंद्र तिवारी पीकर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ध्रुपति प्रसाद, श्री प्रकाश सिंह केशव सिंह अवधेश सिंह सहित अभिभावक व छात्राएं उपस्थित उपस्थित रहे।