क्या है शाओमी की  मी एयर चार्ज तकनीक हवा में चार्ज होगा स्मार्टफोन

0
65

 

स्मार्टफोन (smart Fone) और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स (Electronic products )बनानेवाली चीन (China )की कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने नयी मी एयर चार्ज (Mi Air Ch)arge) तकनीक लॉन्च (Launch) की है| यह डिवाइस (Device) को चार्ज करने के लिए यूजर (User ) को किसी केबल, पैड  (cablepad ) या वायरलेस चार्जिंग स्टैंड (Wireless charging stand ) की जरूरत नहीं पड़ेगी|

मी एयर चार्ज (Mi Air Charge) एक रिमोट चार्जिंग तकनीक है, जिसके इस्तेमाल से आप एक साथ कई डिवाइसेस (Devices )को चार्ज (Charge) कर सकते हैं. यह एक डिवाइस (Devices ) है, जिसमें कंपनी ने बिल्ट इन एंटीना (Built in antenna ) दिया है जो स्मार्टफोन (smart Fone) को अपने आस-पास से ढूंढ कर उसे वायरलेसली चार्ज (Wirelessly charged ) करता है|

मी एयर चार्ज (Mi Air Charge) डिवाइस एक ट्रांसमीट मिलीमीटर वाइव वेब को बीमफॉर्मिंग (Beamforming ) के जरिये सीधे फोन तक पहुंचाती है. इस डिवाइस (Device ) का साइज (Size)  एक साइड टेबल (side table )के बराबर है, जो 5W वायरलेस चार्जिंग (wireless charging) को उपलब्ध (available ) करवाती है. इस तकनीक के माध्यम ( medium) से यूजर्स (Users) एक साथ कई डिवाइसेस (Devices ) को चार्ज (Charge) कर सकते हैं |

मी एयर चार्ज (Mi Air Charge) के उपयोग से आप केवल स्मार्टफोन (smart Fone ) ही नहीं, बल्कि फिटनेस बैंड्स और अन्य वियरेबल डिवाइसेस (Wearable devices)  को भी चार्ज कर सकते हैं. शाओमी (Xiaomi) का कहना है कि (Mi Air Charge) तकनीक को पेश करके हम काफी उत्साहित हैं.

शाओमी  (Xiaomi) कंपनी का दावा है कि इस तकनीक की मदद से कई मीटर दूर से भी डिवाइस (Device) चार्ज किया जा सकेगा. अच्छी बात यह है कि कोई भी फिजिकल ऑब्जेक्ट चार्जिंग (Physical object charging) को बाधित नहीं कर पाता है और इस तकनीक से डिवाइस चार्ज  (Charging device ) करने के लिए यूजर्स को न तो किसी केबल की जरूरत होगी और न ही किस स्टैंड की

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here