स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण समारोह का हुआ आयोजन

0
462

मेलारायगंज, बाराबंकी। इरम कॉलेज शाखा मेलारायगंज,बाराबंकी के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन/ टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रोफेशनल कोर्स डी फार्मा तथा स्नातक व परास्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन/ टैबलेट वितरित किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्रशासक द्वारा की गयी व उनके द्वारा कहे गये एक शेर की पंक्ति मिटा दे अपनी हस्ती को अगर कुछ मर्तबा चाहे, कि दाना खाक में मिलकर गुल-ओ-गुल्ज़ार होता है के माध्यम से छात्र- छात्राओं को शिक्षा के ज़रिये समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना एक कीर्तिमान स्थापित करने की प्रेरणा दी गयी और उन्होंने छात्र-छात्राओं के हौसले को बढ़ाया। कार्यक्रम में स्नातक, परास्नातक व डिप्लोमा पाठक्रम के छात्र-छात्राओं के चेहरे पर स्मार्टफोन/टैबलेट प्राप्त होने पर बेहद खुशी देखने को मिली, कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य अभय पाण्डेय, कार्यक्रम समन्वयक सतेंद्र बाबू, मनोज कुमार, विशाल मिश्रा व कॉलेज के समस्त अध्यापकगण व स्टाफ मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here