Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshSiddharth Nagarसुभद्र नाथ कन्या महाविद्यालय सेवरा में स्मार्टफोन वितरण एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता...

सुभद्र नाथ कन्या महाविद्यालय सेवरा में स्मार्टफोन वितरण एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

सुभद्र नाथ कन्या महाविद्यालय, सेवरा में  कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सागर पाठक, निदेशक ने छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन आज के समय में शिक्षा का एक महत्वपूर्ण उपकरण है और यह छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने और दुनिया से जुड़ने में मदद करेगा। उन्होंने छात्राओं को स्मार्टफोन का सदुपयोग करने और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। ढ़ेबरुआ थाने के सब इंस्पेक्टर दयाशंकर एवं मोहित ने साइबर सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राओं को ऑनलाइन खतरों से अवगत कराया और उनसे सुरक्षित रहने के उपायों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने साइबर अपराधों से बचने के लिए सतर्क रहने और सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग करने की सलाह दी। प्रबन्धक राजेंद्र प्रसाद पाठक  ने इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह के कार्यक्रम छात्राओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
कार्यक्रम मे ग्राम प्रधान सेवरा विजय कुमार पाठक , शिवराम पाण्डेय, ग्राम प्रधान खजुरिया परवेज़, जियाउल हक समेत कई लोग उपस्थित रहे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular