अवधनामा संवाददाता
मसौली बाराबंकी। दयानन्द महाविद्यालय शेरपुर मसौली में छात्र, छात्राओं को तकनीकी माध्यम से जोड़ने के उद्देश्य से स्मार्टफोन का वितरण प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह ने किया।
प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं स्मार्टफोन के जरिए तकनीकी से जुड़कर अपनी शिक्षा विभिन्न आयामों व देश दुनिया की तमाम खबरों से जुड सकेंगे। उन्होंने महाविद्यालय के छात्रों में 214 स्मार्ट फोन का वितरण किया। छात्र राणा प्रताप, दीपचंद्र, सोनम, चांदनी, समीक्षा, रीना, रंजीत वर्मा सहित अन्य छात्र छात्राए स्मार्टफोन पाकर खिलखिला उठे।
महाविद्यालय के प्रबन्धक रमेश चन्द्र आर्य ने कहा कि मोबाइल का उपयोग सिर्फ संचार के माध्यम के रूप में किया जाता था, लेकिन सरकारी एजेंसियों द्वारा आज इसका उपयोग लोगों तक न सिर्फ महत्वपूर्ण जानकारियाँ पहुँचाने के लिए किया जा रहा है बल्कि उन्हें कभी भी एवं कहीं भी सरकारी सेवाएँ उपलब्ध करवाए जाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार शुक्ला, कार्यालय अधीक्षिका अंशु वर्मा व अन्य महाविद्यालय कर्मी मौजूद रहे।
फ़ोटो न 3
Also read