Wednesday, May 21, 2025
spot_img
HomeMarqueeहोशियार-- पुलिस की नजर आप पर,संचार माध्यम से पुलिस ने बढा़या अपना...

होशियार– पुलिस की नजर आप पर,संचार माध्यम से पुलिस ने बढा़या अपना दाएरा–

अवधनामा संवाददाता

 सड़क पर होने वाले अपराध,बेतरतीब खडे़ वाहन,सड़क पर होने वाले अतिक्रमण पर पुलिस द्वारा होगी ठोस कार्यवाई।

सुलतानपुर।अपराध पर अंकुश ही नही बल्कि सही शाट लगाने के लिए पुलिस विभाग ने संचार माध्यम से खुद को मजबूत करने की दिशा में कदम बढा दिया है,अब अपराध ही नही ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर भी नज़र होगी,लोगों के साथ होने वाली घटनाओं का क्षणभर में पुलिस को जानकारी प्राप्त होगी,और पुलिस त्वरित कार्रवाही भी करेगी,इसका श्रेय पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा को जाता है,अपराध को लेकर पुलिस की टाल-मटोल नीति अब उन्ही के लिए मुसीबत बन सकती है,शहर के कई स्थान जैसे रोड़वेज़ बस स्टाप ,कुड़वार नाका डाकखाना चौराहा,शाहगंज और सब्जी मंडी,अस्पताल आदि स्थानों पर अब मनमानी नही चलेगी,इन जगहों पर होने वाली घटनाएं जैसे मोटरसाईकिल चोरी,वाहन हो या ई-रिक्शा खडा़ करना,सड़क पर अतिक्रमण करना,तेज गति से व बगैर हेलमेट वाहन चलाना,भारी पड़ सकता है,क्योंकि तीसरी आंख ने नज़र गडा़ रखी है,कार्यवाही से बचना मुश्किल होगा,बेतरतीब ढंग से वाहन पार्क करते ही आपका चालान हो सकता है,पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा का यह प्रयोग अपराधियों के साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के लिए मुसीबत साबित होगी,साथ ही शहर के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने से यातायात पुलिस के लिए काम बढ़ गया है,प्रभारी यातायात अनूप सिंह ने बताया की हमारे लिए काम और आसान हो गया है,यदि कोई घटना,दुर्घटना होती है तो हम घटना स्थल के साथ ही आसानी से अपराधी तक पहुंच सकते है,उन्होंने बताया की हमारे कार्यों में और पारदर्शिता लाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा बेहतरीन प्रयोग है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular