Sunday, March 16, 2025
spot_img
Homekhushinagarस्मार्ट फोन से तकनीकी शिक्षा के संचार में मिलेगी सहूलियत : सहजानंद...

स्मार्ट फोन से तकनीकी शिक्षा के संचार में मिलेगी सहूलियत : सहजानंद राय

अवधनामा संवाददाता

स्मार्ट फोन पाकर खिले छात्रों के चेहरे, बोले पढ़ाई में होगी आसानी

मथौली बाजार, कुशीनगर। मुख्यमंत्री का सपना है कि यहां का युवा समग्र रूप में सक्षम हों। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किए जा रहे स्मार्टफोन से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।

उक्त बातें नगर पंचायत मथौली स्थित श्री मुरलीधर भागवत लाल पीजी कालेज में आयोजित स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा। उन्होंने कहा कि आज के युग में स्मार्टफोन हर व्यक्ति के लिए लाभकारी है। आप लोगों को जो स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं, उसका प्रयोग केवल अच्छे कार्य व पढ़ाई के लिए करें। विशिष्ट अतिथि रामकोला नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीष चौधरी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि छात्र पढ़ें और बढ़े। सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है और निरंतर छात्रों को ऐसे संसाधन मुहैया करा रही है जिसके आधार पर बच्चे ऑनलाइन और डिजिटल एजुकेशन प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम को भाजपा नेता धुव्र श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकोला अनूप श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की शिक्षिका फरीदा खातून जबकि अध्यक्षता महाविद्यालय के निदेशक डॉ राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने किया। स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी महाविद्यालय के उप प्राचार्य शकील अफगन रहे। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को प्राचार्य डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के कुल 820 छात्रों के लिए स्मार्ट फोन प्राप्त हुआ जिसमें आज 151 का वितरण किया गया है। इस मौके पर सुधीर चौहान, डॉ फरीद, रमेश चंद्र यादव, अभय सिंह, अशोक कसौधन, अशोक कुमार, श्रीराम मिश्र, धीरज, अभय पांडेय, पूजा, मांडवी श्रीवास्तव, रजनीश पांडेय, रामबिहारी राव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

डिजिटल तकनीक को बढ़ावा दे रही सरकार : विजय दुबे

अहिरौली बाजार, कुशीनगर। मोतीचक विकास खंड के असना में स्थित राम विचारे त्रिपाठी महिला महाविद्यालय में कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे ने 85 बालिकाओं को स्मार्टफोन वितरित किया। इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं अभिभावकों को संबोधित करते हुए सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा की प्रदेश सरकार डिजिटल तकनीक को बढ़ावा देते हुए शिक्षा को तकनीकी रूप प्रदान कर रही है। शिक्षा की इस ज्योति को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय परिवार बालिकाओं की शिक्षा में सतत प्रयास कर रहा है और मैं विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular