अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश सरकार के युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत नि शुल्क स्मार्ट फोन वितरण योजना के अंतर्गत बडेल स्थित श्यामा देवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बीएड के छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक कुमार बरदिया ने छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि युवाओं की तकनीकी छमता और बौद्धिक सशक्तिकरण की दिशा में स्मार्ट फोन लाभकारी सिद्ध होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रबंधक ई अभिनव गुप्ता ने किया अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आज के तकनीकी के इस युग में वितरित किए जा रहे स्मार्टफोन से युवा अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने में सफल होंगे, आज के युग में स्मार्ट फोन हर व्यक्ति के लिए लाभकारी है आप लोगो को जो स्मार्ट फोन वितरित किए जा रहे है इसका उपयोग सदैव सकारात्मक दिशा में करे। इस दौरान स्मार्ट फोन पाए छात्र छात्राओं ने खुशी ब्यक्त की। इस अवसर पर मुख्य रूप से दुर्गेश पांडे नोडल, प्रीति शुक्ला अध्यापिका,स्मिता श्रीवास्तव अध्यापिका,हर्षिता वर्मा अध्यापिका समेत सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।04