स्मार्ट मीटर में एक महीने का बिल आया पांच लाख

0
79

स्मार्ट मीटर में आने वाला बिल विद्युत उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। स्मार्ट मीटर का बिल मनमाने तरीके से आता है। हैलाकांदी में एक व्यक्ति का स्मार्ट मीटर का बिल एक महीने में पांच लाख रुपये से अधिक का आया है। हैलाकांदी जिले के अलगापुर में एक चावल मिल का एक महीने का बिल पांच लाख 62 हजार 409 रुपये आया है।

दो माह पूर्व हैलाकांदी विद्युत विभाग ने हाजी मैनामिया नामक इस राइस मिल में स्मार्ट मीटर लगाया था और पहले महीने में एक लाख रुपये और दूसरे महीने में पांच लाख रुपये से ज्यादा बिल आया।

स्मार्ट मीटर लगने से पहले राइस मिल का बिल 10 से 12 हजार रुपये प्रतिमाह आता था, लेकिन स्मार्ट मीटर लगाने के बाद के महीने में एक लाख और दूसरे महीने में पांच लाख रुपये से ज्यादा का बिल आ गया है। पिछले महीने एक लाख रुपये का बिल मिलने के बाद ग्राहक ने विभाग से संपर्क किया तो कहा गया कि विभाग के लोगों ने मीटर देखकर बिल दिया था। विभाग के लोगों ने राइस मिल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अगले दिन फिर से बिल भेज दिया।

ग्राहक इस बात को लेकर चिंतित है कि इस बढ़े हुए बिल का भुगतान कैसे किया जाए। राइस मिल के मालिक ने मांग की है कि स्मार्ट मीटर हटवाकर पुराना मीटर लगाया जाए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here